डायवर्सन की परेशानी से जूझ रहे बारेगुड़ा के ग्रामीण

0
79

बीजापुर@ नवीन मोरला। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत भोपालपटनम से पोल्लेम सड़क पर बनाए जाने वाले पुल का निर्माण पूर्ण होते तक वैकल्पिक डायवर्सन को खेतों मे बनाया गया।

अब बारिश होने से खेत में कीचड़ तथा जल का जमाव से लोगों को आने जाने में बड़ी तकलीफों का सामना करना पड़ रहा है।

ठेकेदार ने पहली बारिश शुरू होते ही पुल की खुदाई और निर्माण कार्य प्रारंभ किया ठेकेदार के पास गर्मी भर का समय था पुल का निर्माण कार्य करने के लिए मगर गर्मी भर मिट्टी मुरूम का गुणवत्ताहीन कार्य करते रहे।

सड़क निर्माण की शुरुआत में मिट्टी और फिर मुरुम को बिछाते हुए हर एक परत में पानी से भिगोकर प्रेशर रोलर से दबाया जाना है मगर ठेकेदार ने पानी की एक बूंद भी सड़क में नही डाला गया और रोलर चला दिया।

वर्ष ऋतु प्रारम्भ होते ही पुल का काम शुरू किया गया है। अब देखना यहां है की ठेकेदार द्वारा गुणवत्ताहीन कार्य करने और डायवर्सन का तकलीफ झेल रहे ग्रामीणों को कब तक और तकलीफों का सामना करना पड़ेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here