पटरीपार के छात्रों के लिए नई सौगात लेकर आया विक्टरी एकेडमी, पहली से लेकर 12वीं तक के छात्रों को अब तैयारी के लिए नहीं जाना पड़ेगा सेक्टर्स के कोचिंग, एक ही छत के नीचे मिलेंगे सभी विषयों के एक्सपर्ट्स…

0
91

भिलाई। एजुकेशन हब भिलाई में एक नए कोचिंग का आगाज हुआ है। जिसका नाम है विक्टरी एकेडमी। पटरीपार के मॉडल टाउन स्थित सूर्या विहार अपार्टमेंट में संचालित इस कोचिंग में पहली से लेकर 12वीं तक के छात्रों को सभी विषयों की तैयारी के लिए मौका मिलेगा। अब तक पटरीपार के बच्चों को कोचिंग के लिए टाउनशिप में आना पड़ता था। उन बच्चों के लिए बड़ी राहत की खबर है। 

विक्टरी एकेडमी की संचालक स्मिता दोड़के ने बताया कि मॉडल टाउन इलाके में कोई बढ़िया कोचिंग संस्थान नहीं था। इसकी वजह से छात्रों को टाउनशिप के सेक्टरों में जाना पड़ता था। अब छात्राें को इससे राहत मिलेगी। एक ही छत के नीचे पहली से लेकर बारहवीं तक के छात्रों को सभी विषयों की कोचिंग मिलेगी। विक्टरी एकेडमी में अंग्रेजी, फिजिक्स, कैमेस्ट्री बिजनेस ऑर्गेनाइजेशन, इकोनॉमिक्स स्टेटिक्स, एकाउंट, सोशल स्टडी, साइंस, बॉयोलॉजी, कंप्यूटर, इनकम टैक्स, स्पोकन इंग्लिश और हिंदी की कक्षाएं लग रही है। साथ ही बीकॉम और बीएससी का ग्रेजुएशन कोर्स भी कराया जाता है। संस्कृत अौर हिंदी की विशेष कक्षाएं तक आयोजित कराई जाती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here