VIDEO: साध्वी प्रज्ञा के बयान के बाद मचा बवाल, बोलीं- हमें नाली और शौचालय साफ करने के लिए नहीं बनाया गया है सांसद, BJP ने बनाई दूरी..

0
81

भोपाल 22 जुलाई, 2019। भारतीय जनता पार्टी की सांसद प्रज्ञा ठाकुर एक बार फिर सुर्खियों में आ गई है। इस बार भी वह विवादित बयान को लेकर मीडिया में छाई हुई है। दरअसल साध्वी प्रज्ञा ठाकुर ने कहा कि ‘हम नाली साफ करवाने के लिए नहीं बने हैं। हम आपका शौचालय साफ करने के लिए बिल्कुल नहीं बनाए गए हैं। हम जिस काम के लिए बनाए गए हैं, वो काम हम इमानदारी से कर रहे हैं।’

प्रज्ञा ठाकुर का बयान ऐसे समय में आया है जब प्रधानमंत्री मोदी स्वच्छता को लेकर जागरूकता फैला रहे हैं। अभी कुछ दिन पहले बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर और हेमा मालिनी ने संसद परिसर में झाड़ू लगाकर सफाई की थी।

प्रज्ञा सिंह ठाकुर अपने विवादित बयान को लेकर पहले भी घिर चुकी हैं। लोकसभा चुनाव से पहले प्रज्ञा ठाकुर ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे को ‘देशभक्त’ करार देकर भूचाल ला दिया था। फिल्म अभिनेता और तमिलनाडु की राजनीति में सक्रिय कमल हासन के गोडसे को लेकर आए बयान पर प्रतिक्रया मांगी गई तो उन्होंने कहा था, “नाथूराम गोडसे देशभक्त थे, हैं और रहेंगे। आतंकवादी कहने वाले लोग स्वयं के गिरेबान में झांककर देखें, अबकी चुनाव में ऐसे लोगों को जवाब दे दिया जाएगा।”

साध्वी के बयान पर बीजेपी का किनारा

प्रज्ञा सिंह ठाकुर के इस बयान पर विवाद मचते ही उनकी पार्टी बीजेपी ने किनारा कर लिया और मध्य प्रदेश के मीडिया प्रभारी लोकेंद्र पाराशर ने कहा, “साध्वी ने कौन-सी बात किस परिस्थिति में कही है, इस बात की हमें जानकारी नहीं है। हम इतना जानते हैं कि नाथूराम गोडसे ने महात्मा गांधी की हत्या की थी और हत्या करने वाले को उसी नजर से देखा जाना चाहिए, बीजेपी का यह मत कतई नहीं हो सकता।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here