VIDEO: अजय चंद्राकर बोले- मंत्री कवासी लखमा के बयान से बीजेपी को हो रहा फायदा.. वे बिल्कुल नहीं चाहते कि बस्तर की राजनीति में कोई दूसरा स्थापित हो..

0
93

16 सितंबर 2019 ,रायपुर। दंतेवाड़ा उपचुनाव में राजनीतिक दलों ने अपनी बिसात बिछानी शुरु कर दी है। ऐसे में प्रदेश भर से नेता चुनाव प्रचार के लिए पहुंच रहे है। और लगातार बयानबाजी कर रहे है। इसी कड़ी में पूर्व मंत्री और कुरुद विधायक अजय चंद्राकर भी चुनाव प्रचार करने दंतेवाड़ा पहुंचे। विधायक अजय चंद्राकर ने कहा कि प्रदेश के कांग्रेस के राजनीति में जो चुनाव चल रहा है। हमारे लिए कवासी लखमा सुभंकर है, मस्कट हैं। उनका जो बयान और कार्यशैली है, विचार शैली है, वो हमारे लिए बहुत मददगार है। प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष रूप से दंतेवाड़ा उपचुनाव में कवासी लखमा हमारे लिए मदद कर रहे हैं। वो बिलकुल नहीं चाहते कि कोई दूसरा आदमी दंतेवाड़ा जिले के राजनीति में, सुकमा जिले के राजनीति में, बीजापुर जिले के राजनीति में स्थापित हो।

अजय चंद्राकर ने कही ये बड़ी बातें..

  • कर्मा परिवार के जीतने के बाद कर्मा की शहादत को देखते हुए उनकी मंत्री बनने की संभावनाएं बढ़ जाएंगी।
  • अखबारों में छपा भी है कि नगरीय निकाय चुनाव होने के बाद मंत्रीमंडल में रीसफर हो सकता है। इस दृष्टि से लखमा के लिए मंत्री पद पर खतरा आ सकता है।
  • इसीलिए वो कांग्रेस को कभी जीतने नहीं देना चाहेंगे, वो हमारे लिए मदद ही कर रहे हैं। मैं उनको ऐसे बयानों के लिए बहुत बहुत धन्यवाद देता हूं।
  • बता दें कि दंतेवाड़ा चुनाव को लेकर पहले अजय चंद्राकर ने कहा था कि कांग्रेस गुंडागर्दी कर रही है।
  • जिसे लेकर मंत्री कवासी लखमा ने बयान दिया था कि चंद्राकर की दादागिरी कुरुद तक ही सीमित है, दंतेवाड़ा में गुंडागर्दी नहीं चलनी वाली है।
  • उसके बाद कवासी लखमा का कलेक्टर एसपी की कॉलर पकड़ों वाला बयान सुर्खियों में रहा, जो कांग्रेस की फजीहत कर रहा था।
  • इतना ही नहीं उसके बाद कर्मा परिवार से ही कर्मा की बेटी का एक धमकी भरा ऑर्डियो वायरल हुआ।
  • जिसमें वो कर्मा परिवार के ही सदस्य को नक्सलियों की धमकी दे रही थी। इसे लेकर भी राजनीति गलियारों में खूब चर्चा हुई।
  • अब इन सब को लेकर ही अजय चंद्राकर बीजेपी को फायदा पहुंचाने वाली बात कह रहे हैं। खासतौर पर मंत्री लखमा की बयानबाजी को लेकर।