VIDEO: भाजपा का प्रदेशव्यापी घर के बाहर धरना प्रदर्शन.. रमन सिंह, अजय चंद्राकर, मूणत ने दिया धरना.. विधायक कॉलोनी में घर के बाहर 2 घंटे धूप में बैठे रहे विक्रम उसेंडी, केदार कश्यप

0
102

रायपुर 12 मई, 2020। छत्तीसगढ़ में पूर्ण शराबबंदी को लेकर प्रदेश में भाजपा नेताओं ने लॉकडाउन में धरना प्रदर्शन किया है। राज्य में पूर्ण शराब बंदी, किसानों को दो साल का बोनस और मजदूरों की समस्या को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. रमन सिंह, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विक्रम उसेंडी, धरमलाल कौशिक, बृजमोहन अग्रवाल सहित सभी नेता, विधायक अपने-अपने निवास पर दोपहर 3 से 5 बजे तक राज्य सरकार के खिलाफ धरने पर बैठ गए हैं। लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग के नियम की वजह से सभी नेता अपने अपने घरों पर धरने पर बैठे।

पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ रमन सिंह ने रायपुर स्थित वीआईपी रोड के अपने मकान में धरना दिया। प्रदेशभर में भाजपा ने मंगलवार को राज्य सरकार के शराब बेचे जाने के फैसले का विरोध किया। रायपुर दुर्ग अंबिकापुर समेत, बिलासपुर, कवर्धा, राजनांदगांव, महासमुंद जिलों में यह प्रदर्शन किया गया। 

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष विक्रम उसेंडी ने कहा कि सभी किसानों की पूरा कर्ज़ माफ, शराबबंदी, युवाओं को बेरोजगारी भत्ता, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व मितानिनों के मानदेय में बढ़ोत्तरी आदि वादे गंगाजल हाथ में लेकर किए गए थे। हर मोर्चे पर प्रदेश सरकार की विफलता को लेकर यह प्रदर्शन किया गया।  दोपहर 3 बजे से 5 बजे तक यह एक दिवसीय धरना चला। एक दिन पहले सोमवार को पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के नेतृत्व में पार्टी के एक प्रतिनिधिमंडल ने प्रदेश की राज्यपाल  अनुसुइया उईके को ज्ञापन सौंपा था। विपक्ष ने यह भी पूछा कि मेडिकल इंफ्रास्ट्रक्चर खड़े करने के लिए राज्य सरकार ने कितनी राशि खर्च की है, यह बताया जाना चाहिए। 

  • पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह, पूर्व मंत्री राजेश मूणत, पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर समेत तमाम नेता सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए रमन सिंह के घर पर धरने पर बैठे। 
  • बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष विक्रम उसेंडी भी रायपुर के विधायक कॉलोनी में अपने घर के बाहर धरने पर बैठे। इस दौरान उनके साथ पूर्व मंत्री केदार कश्यप भी रहे।
  • दोनों ने सरकार के फैसलों का जमकर विरोध किया। दोपहर तीन बजे से पांच बजे तक सभी लोग धरने पर बैठे।
  • छत्तीसगढ़ विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक, पूर्व आबकारी मंत्री अमर अग्रवाल और राष्ट्रीय महिला आयोग की  सलाहकार हर्षिता पांडे बिलासपुर में अपने अपने घरों के बाहर कुर्सी लगाकर धरने पर बैठे। 
  • कवर्धा में सांसद संतोष पांडेय ने बीजेपी पदाधिकारियों के साथ धरना दिया।