VIDEO: सीएम अशोक गहलोत बोले.. अगर जनता ने राजभवन का घेराव किया तो हमारी जिम्मेदारी नहीं…

0
72

जयपुर। राजस्थान हाईकोर्ट ने शुक्रवार को एक बड़े फैसले के तहत पायलट गुट के विधायकों को राहत देते हुए स्पीकर सीपी जोशी के नोटिस पर स्टे लगा दिया। कोर्ट ने कहा कि फिलहाल सचिन पायलट सहित 19 विधायकों पर स्पीकर कोई कार्रवाई नहीं करेंगे और स्थिति यथावत रहेगी। इससे पहले कोर्ट ने पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट की याचिका को स्वीकार करते हुए मामले में कांग्रेस के खिलाफ केंद्र सरकार को भी पार्टी बनाया।

पढ़िए, राजस्थान के सियासी घमासान का पल-पल का लाइव अपडेट

सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि हम गुजारिश करते हैं कि राज्यपाल किसी दबाव में ना आएं, वर्ना फिर हो सकता है कि पूरे प्रदेश की जनता अगर राजभवन को घेरने के लिए आ गई, तो हमारी जिम्मेदारी नहीं होगी।

राज्यपाल से टेलीफोन पर बात की

सीएम मैंने राज्यपाल से टेलीफोन पर बातचीत की और उनसे इसपर तुरंत फैसला लेने का अनुरोध किया, अब हम उनसे भी मिलने जा रहे हैं- सीएम अशोक गहलोत

सोमवार से शुरू हो सत्र- सीएम

इस वजह से राज्यपाल नहीं बुला रहे सत्र

हमारा मानना है कि कुछ दबावों के कारण राज्यपाल विधानसभा का सत्र बुलाने के निर्देश नहीं दे रहे हैं- मुख्यमंत्री अशोक गहलोत

नोटिस पर लगाया स्टे

राजस्थान हाईकोर्ट ने पायलट गुट के विधायकों को राहत देते हुए स्पीकर सीपी जोशी के नोटिस पर लगाया स्टे, अभी कोई कार्रवाई नहीं करेंगे स्पीकर

विधायकों पर अभी कोई कार्रवाई नहीं

राजस्थान हाईकोर्ट का अहम फैसला, सचिन पायलट सहित 19 विधायकों पर अभी कोई कार्रवाई नहीं, स्थिति यथावत रहेगी