VIDEO: स्टेट लेवल कोरोना टॉस्क फोर्स और सभी CMHO से स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से बात… COVID-19 का टेस्ट कैसे कर रहे हैं यहां अफसर बता रहें हैं… देखें वीडियो…

0
114

रायपुर 6 अप्रैल, 2020। स्वास्थ्य मंत्री टीएस  सिंहदेव मुबंई से लौटने के बाद खुद को 14 दिनों के लिए होम आईसोलेट पर रखा है। लेकिन लगातार वीडियो कॉफ्रेंसिंग के जरिए पूरे प्रदेश की निगरानी रखे हुए है। वे लगातार स्वास्थ्य विभाग के अफसरों और डॉक्टरों के संपर्क में है। पिछले दिनों उन्होंने न सिर्फ स्वास्थ्य विभाग ब्लकि इस कोरोना संकट की घड़ी में अन्य विभागों के अधिकारियों से संपर्क कर आवश्यक दिशा निर्देश दे रहे है। और जरुरत की हर वो फैसले पर आवश्यक निर्णय ले रहे है। ताकि किसी भी मजदूर को और ग्रामीण को इस संकट में कोई दिक्कत न हो। यहीं नहीं स्वास्थ्य एवं पंचायत मंत्री सिंहदेव ने करीब 100 करोड़ रुपए मनरेगा मजदूरों को भुगतान के लिए रिलीज किये है।

रविवार को कोरोना पॉजिटीव के 4 मरीज ठीक होने बाद स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने सोमवार को प्रदेश स्तरीय कोरोना टास्क फोर्स के अधिकारियों एवं  सभी जिलों के मुख्य चिकित्सा अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की। जिसमें COVID-19 कोरोना वायरस की महामारी के संबंधी में सभी जिलों की वर्तमान की स्तिथि पर चर्चा की गई साथ ही आवश्यक निर्देश भी दिए गए। इस दौरान अफसरों ने बताया कि कैसे जिले में कोरोना वायरस की टेस्टिंग की जा रही है।

आप भी देखें ये वीडियो…