VIDEO: बैहार की रहने वाली निर्मला साहू प्रचार के लिए जोर-शोर से जुटी.. ग्रामीणों का मिल रहा भरपूर समर्थन.. रायपुर के वार्ड क्रमांक 15 से जिला पंचायत सदस्य के लिए लड़ रही हैं चुनाव..

0
306

रायपुर 24 जनवरी, 2020। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए रायपुर जिला पंचायत क्षेत्र में जनपद और जिला पंचायत सदस्य के पदों लिए मतदान की तिथि अब कुछ ही दिन शेष रह गई है। ऐसे में चुनाव मैदान में उतरे उम्मीदवारों द्वारा चुनाव प्रचार तेज हो गया है। चुनावी माहौल पूरे शबाब पर है। चुनावी बैनर-पोस्टर, पांपलेट तथा फ्लेक्स आदि से पूरा गांवों का इलाका पट गया है।

चुनाव चिन्ह लिखने के कारण घरों की दीवारे रंग गए हैं। लाउड स्पीकर द्वारा लुभावने प्रचार से गलियां गूंज रही है। चुनावी रैली में बधो, बूढ़े, जवान तथा महिलाएं बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं। प्रत्याशियों द्वारा चुनाव प्रचार में एक दूसरे से आगे निकलने की होड़ सी लगी हुई है। प्रत्याशी अब अपना प्रचार प्रसार करने के लिए जमकर सोशल मीडिया का उपयोग कर रहे हैं, हालांकि सोशल मीडिया पर प्रचार करने वाले ज्यादातर युवा हैं, जो नेट चलाना जानते हैं। जबकि उम्रदराज व कम पढ़े लिखे लोग अभी घर घर दस्तक देकर से सीधे संपर्क कर रहे हैं।

उम्मीदवारों के ऐसे मैसेज वायरल होने के बाद युवाओं की प्रतिक्रिया उम्मीदवारों की रोज बढ़ रही है, चुनावी दौर में अजब गजब नजारे में देखने को मिल रहे हैं कुछ प्रत्याशी चुनावी रैली में अपने चुनाव चिन्ह को वास्तविक रुप दे दिया है। रायपुर जिले के आरंग ब्लॉक में 28 जनवरी को मतदान होना है, ऐसे में प्रत्याशी अपने पक्ष में माहौल बनाने हर जतन कर रहे हैं।

रायपुर जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 15 से सदस्य के रूप में कांग्रेस की अधिकृत प्रत्याशी निर्मला साहू चुनाव लड़ रही है। वे लगातार गांव-गांव जाकर जनसंपर्क कर रही है। घर घर पहुंच कर लोगों से मुलाकात कर रही है और अपने पक्ष में मतदान करने की अपील कर रही है। इसी बीच आज उन्होंने रायपुर जिला पंचायत के क्षेत्र क्रमांक 15 के अंतर्गत तुलसी गांव पहुंची जहां उन्होंने घर-घर जाकर ग्रामीणों से वोट मांगें।

छाता छाप प्रत्याशी एवं कांग्रेस समर्थित सरपंच निर्मला साहू आश्वस्त है कि उन्हें जनता का पूरा सहयोग मिल रहा है। वे बताती है कि उन्होंने सरपंच कार्यकाल के दौरान काफी ज्यादा काम किया है। जिससे उनके क्षेत्र की जनता खुश है। मैं गांव गांव जाकर पंचायती राज व्यवस्था के बारे में बता रही है। साथ ही छत्तीसगढ़ सरकार के कामकाज की बखान कर रही है।

एक नजर निर्मला साहू के बारे में

  • निर्मला साहू वर्तमान में बैहार गांव की सरपंच है। रायपुर जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 15 से कांग्रेस की अधिकृत प्रत्याशी भी है।
  • निर्मला साहू को छाता छाप चुनाव चिन्ह मिला है जोकि क्रमांक में चौथे नंबर पर है।
  • नगरीय प्रशासन एवं श्रम मंत्री डॉ शिव कुमार डेहरिया की करीबी मानी जाती है।
  • यही वजह है कि लोगों को उम्मीद है कि निर्मला साहू जीत कर आयेगी तो काफी ज्यादा काम होगा।
  • आरंग विधानसभा क्षेत्र मंत्री शिव कुमार डेहरिया का इलाका है तो ऐसे में वोटरों को लुभाने में काफी आसानी हो रही है।
  • छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार है। और विधानसभा में 65 और नगरी निकाय में पूरे 10 के 10 सीटों पर कब्जा होने से भी उन्हें फायदा मिल सकता है।
  • ग्रामीणों का मुद्दा वह बखूबी जानती है जिस तरह से पिछले 5 साल में उन्होंने ग्रामीण अंचल के काम किए हैं ऐसे में उनकी जीत आसान हो सकती है।
  • बहुत ही सरल सहज और मिलनसार महिला होने की वजह से ग्रामीण उन्हें लगातार आशीर्वाद दे रहे हैं।
  • प्रचार के दौरान ग्रामीण उनके साथ साथ पूरे गांव का भ्रमण कर रहे हैं ऐसे में निर्मला साहू का कॉन्फिडेंस लगातार बढ़ता जा रहा है।