VIDEO: कांग्रेस दफ्तर के बाहर सचिन पायलट की पोस्टर हटाई गई

0
290

जयपुर। राजस्थान में जारी राजनीतिक लड़ाई के बीच ऐसा लगता है कि कांग्रेस पार्टी ने सचिन पायलट को ना मनाने का मन बना लिया है। जयपुर में कांग्रेस दफ्तर से सोमवार को उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट के पोस्टर को हटा दिया गया है। साफ है कि पार्टी की ओर से सचिन पायलट को ना मनाने का मन बना लिया गया है।
गौरतलब है कि जयपुर में कांग्रेस के विधायक दल की बैठक जारी है, जिसमें करीब नब्बे से अधिक विधायक पहुंच गए हैं और कई निर्दलीय विधायक भी शामिल हैं। अशोक गहलोत की ओर से लगातार बहुमत होने का दावा किया जा रहा था।

वहीं, दूसरी ओर सचिन पायलट गुट की ओर से 30 विधायक होने का दावा किया जा रहा था लेकिन अभी खबर है कि सिर्फ 16 विधायक ही ऐसे हैं, जो जयपुर में नहीं हैं। जयपुर में मौजूद विधायकों का दावा है कि सौ से अधिक विधायक हमारे समर्थन में हैं।
आपको बता दें कि इससे पहले ये बात सामने आई थी कि अशोक गहलोत ने खुद केंद्रीय नेतृत्व से अपील की थी कि सचिन पायलट समेत उनके साथी विधायकों के खिलाफ एक्शन लिया जाए। क्योंकि ये लोग सरकार को अस्थिर करने में जुटे हुए हैं। इसके अलावा सचिन पायलट से प्रदेश अध्यक्ष का पद वापस लेने की अपील भी की गई थी।

साथ ही अशोक गहलोत की ओर से संकेत दिए जा रहे हैं कि अब पार्टी को सचिन पायलट से बात नहीं करनी चाहिए। यही कारण रहा कि सचिन पायलट दिल्ली में होने के बावजूद केंद्रीय नेतृत्व से नहीं मिल पाए हैं।

जबकि दिल्ली से नेता जयपुर पहुंच गए हैं और व्हिप जारी कर दिया गया है। हालांकि, सचिन पायलट गुट का कहना है कि क्योंकि अभी विधानसभा का सत्र नहीं है, ऐसे में व्हिप के कोई मायने नहीं हैं।