VIDEO: शंकराचार्य कॉलेज में ABVP के नेता आपस में भीड़े, वर्चस्व की लड़ाई के लिए क्लासरूम के अंदर ही कॉलर पकड़कर मारपीट करने लगे युवा नेता, थाना पहुंचा मामला, देखिए मारपीट का यह वीडियो…

0
71

09 फरवरी 2019 भिलाई। जुनवानी स्थित श्रीशंकराचार्य महाविद्यालय में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के दो नेता आपस में भीड़ गए। दोनों नेताओं ने एक दूसरे की जमकर पिटाई की। अब यह मामला थाना पहुंच गया है।

आप पढ़ रहे है CG METRO.COM

  • पूरा मामला दोपहर दो से ढाई बजे के बीच का बताया जा रहा है।
  • अब तक जो खबरें सामने आई उसके मुताबिक, एबीवीपी के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य व पूर्व जिला संयोजक कमल शर्मा और हिंदू युवा जागरण युवा मंच के अध्यक्ष रोहन सिंह के बीच मारपीट हुई है।
  • रोहन पहले एबीवीपी में था। हालही में उसे नए संगठन में यूथ विंग की जिम्मेदारी मिली है।
  • कॉलेज के छात्रों ने विश्वस्त सूत्रों को बताया कि, कमल शर्मा शनिवार को कॉलेज कैंपस में आया।

आप पढ़ रहे है CG METRO.COM

  • आते ही वह कॉलेज के छात्रों को एबीवीपी से जुड़ने की नसीहत दे रहा था।
  • तभी उनमें से एक छात्र ने कहा कि, हम लोग रोहन के साथ पहले से जुड़े हैं। जो एबीवीपी में है।
  • इस बात को लेकर कमल शर्मा ने रोहण के बारे में टिप्पणी कर दी। इस बात की जानकारी
    रोहन को मिली।
  • वह कॉलेज गया और कमल शर्मा से मिला। कहने लगा कि, आपको हमेशा मैं सम्मान दिया हूं। आप मेरे बारे में ऐसा कैसे बोल सकते हैं।
  • फिर क्या दोनों के बीच में बहस शुरू हो गई और यह बहस मारपीट तक पहुंच गया।
  • इस दौरान वहीं पास में खड़े एक स्टूडेंट्स ने मोबाइल में वीडियो बना लिया। जो एक घंटे में ही दुर्ग-भिलाई के स्मार्टफोन में वायरल हो गया।

आप पढ़ रहे है CG METRO.COM

  • फिलहाल इस मामले में कमल शर्मा की ओर से जेवरा-सिरसा पुलिस चौकी में रिपोर्ट दर्ज करवाई जा रही है।
  • वहीं रोहन भी कानूनी कार्रवाई के लिए तैयारी कर रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here