पाटन में रूठे हुए नेताओं को मनाने पहुंचे विजय बघेल और मोतीलाल साहू, भूपेश को हराने बनाई रणनीति, विजय बघेल ने किसके लिए किया जयचंद का जिक्र, पढ़िए खबर…

0
113

29 अक्टूबर 2018, पाटन@ बलराम यादव। भाजपा ने अपने रूठे हुए नेताओं को मनाना शुरू कर दिया है, ताकि भाजपा के प्रत्याशी मोतीलाल साहू पीसीसी चीफ भूपेश बघेल को शिकस्त दे सके। इसके लिए सोमवार को पाटन के चंडी मंदिर में रूठे हुए नेताओं के साथ भाजपा प्रत्याशी मोतीलाल साहू और पूर्व संसदीय सचिव विजय बघेल ने एक बैठक ली। जहां दोनों नेताओं ने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया।
इस दौरान विजय बघेल ने बड़ा बयान दिया। कहा, खुद के स्वाभिमान से बड़ा पार्टी का स्वाभिमान है। पार्टी के प्रति समर्पण की भावना रखना है। प्रत्याशी कोई भी हो हमें पार्टी के आदेश का पालन करना है। पाटन विधानसभा में इस बार विधायक परिवर्तन करना है। उन्होंने कहा कि भाजपा के भीतर अब भी कई जयचंद हैं। इन जयचन्दों से बचकर हमें रहना पड़ेगा।


मोतीलाल साहू ने ये बातें कही…

– भाजपा प्रत्याशी मोतीलाल साहू ने कहा कि पाटन में मैं केवल भाजपा का एक छोटा सा सिपाही के रूप में हूं। कार्यकर्ताओ एवं जनता का सहयोग से पाटन के सेवक के रूप में सब मिलकर काम करेंगे।
– साहू ने कहा कि विजय बघेल का सपना और उनके छोड़े विकास कार्यो को पूरा करने का संकल्प लेता हूं।
– हम सब के सामने बड़ी चुनौती है, जिसे सब मिलकर पूरा करेंगे। सरकार के योजना को घर-घर पहुंचाएंगे।

बैठक में ये नेता पहुंचे…
– बैठक को जनपद अध्यक्ष हर्षा चन्द्राकर, भाजपा जिला उपाध्यक्ष लालेश्वर साहू, जनपद उपाध्यक्ष खेमलाल देशलहरा, सरपंच संघ अध्यक्ष भागवत वर्मा ने भी संबोधित किया। संचालन राजा शर्मा ने और आभार व्यक्त होरीलाल देवांगन ने किया।
– पोसुराम निर्मलकर, विजय देवांगन, खोरबाहरा भाले, बीरेंद्र साहू, कृष्णा पाठक, पूर्व जिला पंचायत सदस्य अजय बघेल, हर्ष भाले, अखिलेश मिश्रा, सन्दीप कश्यप, अनूप चन्द्राकर, राज देवांगन, , शाहिद खान, टिका साहू, घनश्याम चौहान, आशीष शर्मा, होरीलाल देवांगन, टीकाराम साहू, कामता पटेल, धर्मेंद्र कौशिक, राजेश वर्मा, सुनील वर्मा, प्रकाश चन्द्राकर, राजा पाठक, बाबा वर्मा, प्रमोद वर्मा, संतोष वर्मा, कन्हैया ताम्रकार, मोतीलाल बघेल, डोनेश्वर , कोमल, चन्द्राकर, गोलू भाले, केवल देवांगन सहित अन्य मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here