मुंगेली और बलौदाबाजार के ग्राम पंचायत में ग्रामीणों ने किया चुनाव का बहिष्कार.. ग्रामीणों ने लगाए कई आरोप..

0
92

मुंगेली/बलौदाबाजार। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तीसरे चरण का आज 42 सौ से ज्यादा ग्राम पंचायतों में मतदान जारी है। वहीं मुगेंली जिले के लोरमी विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत सारधा जनपद क्षेत्र के महरपुर ग्राम के ग्रामवासियों ने मतदान के बहिष्कार का निर्णय लिया है। ग्रामीणों का आरोप है कि गांव में कोई विकास कार्य नही हुआ है। जिसके विरोध स्वरूप लोगों ने मतदान का बहिष्कार किया है। आपको बता दें कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए लोरमी विकासखंड में 2135 पंच, 148 सरपंच पद, 25 जनपद पंचायत सदस्य और 5 जिला पंचायत सदस्यों के लिए मतदान किया जा रहा है।

इधर बलौदाबाजार में ग्राम कुकुरदी के ग्रामीणों ने पंचायत चुनाव का बहिष्कार किया है। ग्रमीणों के द्वारा साँवरा बस्ती को ग्राम कुकुरदी के दो वार्डों मे जोड़े जाने का विरोध किया जा रहा है। सुबह सात बजे से अभी तक मतदान नही हुआ। मतदान केंद्र पर मतदान अधिकारी खाली बैठे हैं। हालांकि मतदान बहिष्कार की सूचना के बावजूद नही अभी तक अधिकारी मतदान केंद्र नहीं पहुंचे।