सरपंच और पोस्ट मास्टर के खिलाफ ग्रामीणों ने खोला मोर्चा, पंचायत राशि गबन करने का आरोप, दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग

0
72

12 जनवरी 2019, कांकेर। जिले के कोयलीबेड़ा ब्लॉक के द्वारिकापुरी गांव में सरपंच और पोस्ट मास्टर के खिलाफ ग्रामीणों ने मोर्चा खोल दिया है। ग्रामीणों ने सरपंच और पोस्ट मास्टर पर पंचायत राशि का गबन करने का आरोप लगाया है। इसमें उन्होंने पूरे मामले की जांच और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

ग्रामीणों का आरोप है कि मनरेगा में लगातार गड़बड़ी की जा रही थी। उनका कहना है कि द्वारिकापुरी के कार्यवाहक सरपंच और उनके पति भजन विश्वास द्वारा फर्जी तरीके से करोड़ों रुपये की हेराफेरी की गई है और इस राशि का निजी कार्यों में उपयोग किया गया है।

ग्रामीणों का आरोप है कि पंचायत में कई निर्माण कार्य कागजों पर सिमट कर रह गए हैं। उन्होंने कहा कि निजी डबरी, बकरी शेड, गाय शेड, तालाब गहरीकरण और शौचालय निर्माण के नाम पर फर्जी मस्टर रोल भरकर राशि निकाली गई। हितग्राहियों को इसकी कोई जानकारी तक नहीं दी गई। ग्रामीणों में सरपंच द्वारा किए गए राशि के गबन से काफी आक्रोश बना हुआ है और उन्होंने दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है।

ग्रामीणों ने बताया कि पंचयात में हुए कार्यों की जानकारी सूचना के अधिकार के तहत मांगी गई थी जिसके बाद ही इस पूरे घोटाले का खुलासा हुआ है। वहीं जनपद सीईओ ने जांच के बाद कार्रवाई की बात कही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here