दिल्‍ली के सरकारी अस्‍पतालों अब VIP कल्‍चर खत्म ,सीएम ने ट्वीट कर कहा -सभी नागरिक समान हैं और सभी को बराबर चिकित्‍सा मिलेगी

0
83

11 सितमंबर 2019 ,नई दिल्ली । दिल्‍ली के सरकार अस्‍पतालों में जल्‍द ही वीआइपी संस्‍कृति खत्‍म होने वाली है। दिल्ली के मुख्‍यमंत्री ने इसके लिए स्‍वास्‍थ्‍य विभाग को इसके लिए गाइडलाइन जारी किया है। उन्‍होंने ट्वीट कर बताया कि स्‍वास्‍थ्‍य विभाग को वीआइपी कल्‍चर को दिल्‍ली के सरकारी अस्‍पतालों से खत्‍म करने को लेकर कहा गया है। अब किसी भी शख्‍स को प्राइवेट रूम नहीं मिलेगा। सभी नागरिक समान हैं और सभी को बराबर चिकित्‍सा मिलेगी। हम सबसे बेहतर सुविधा देंगे।

बता दें कि दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने अस्पतालों के विस्तार से संबंधित योजनाओं की स्टेटस रिपोर्ट मंगलवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को सौंपी हैं। इसमें दिल्ली सरकार के अस्पतालों में 13 हजार, 899 बेड बढ़ाने का जिक्र है। 17 अस्पतालों का विस्तार भी होगा। तीन नए अस्पताल छह माह में बनकर तैयार हो जाएंगे। इसके अलावा छह नए अस्पतालों का भी निर्माण होगा। इन परियोजनाओं के पूरा होने पर दिल्ली सरकार के अस्पतालों में बेड क्षमता 120 फीसद बढ़ जाएगी।

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि यह स्वास्थ्य सुविधाओं में सुधार के लिए दुनिया की सबसे बड़ी विस्तार परियोजना है। इसका मकसद दिल्ली के लोगों को गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करना है। इलाज में आर्थिक आधार पर लोगों से भेदभाव नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि वर्ष 2023 तक सभी परियोजनाएं पूरी हो जाएंगी।