सरकार जरा इनकी भी बात सुन लें.. नया रायपुर में मेफेयर होटल से आधी रात तक कानफोड़ू DJ की आवाज.. यहां लोगों का सोना और पढ़ना दोनों मुश्किल.. इस समाजसेवी ने होटल के खिलाफ खोला मोर्चा..

0
85

रायपुर 17 फरवरी, 2020। राजधानी के नया रायपुर स्थित सेक्टर- 24 में होटल मेफेयर में होने वाली पार्टियों के शोर राबे से क्षेत्र के रहवासी परेशान हो गए हैं। इसको लेकर लोगों ने लगातार 112 नंबर डायल कर शिकायत कर रहे है। बावजूद इस होटल संचालक पर कोई असर पढ़ रहा है। और ना कि पुलिस पर इस कोई एक्शन ले रही है। ब्लकि 112 नंबर से रिपोर्ट क्लोज होने का मैसेज आ रहा है। इस समस्या से आसपास के गांव वाले खासकर परेशान है। जहां रात 12 बजे, 2 बजे तक भी कानफोड़ू डीजे की आवाज आती है। और लगातार अल सुबह तक डीजे बजता रहता है। लोगों ने इस बात की शिकायक बार-बार 112 नंबर पर शिकायत की गई है। पर अबतक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। इधर समाज सेवी मनजीत कौर ने चेतावनी दी है कि अगर डीजे की आवाज आती रही तो 23 फरवरी को मेफेयर होटल के सामने गांव वालों के साथ धरने पर बैठेगी।

वहीं समाजसेवी मनजीत कौर बल ने भी इस समस्या के खिलाफ आवाज उठाई है। उन्होंने सोसल मीडिया के माध्यम से इस बात को सरकार तक पहुंचाने की कोशिश की है। लेकिन अभी तक इस मेफेयर होटल के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई है।

मनजीत कौर बल के मुताबिक नया रायपुर में 15 फरवरी की रात और पिछले कई दिनों से DJ की आवाज़ से देर रात तक पढ़ना और सोना बहुत कठिन हुआ। कारण था एक बड़े होटल में डीजे की आवाज़। उस होटल में कानून व्यवस्था की पहुंच नहीं है या होटल की पहुंच कानून व्यवस्था से भी ऊपर है? अभी समझना और जानना बाकी है।

बड़े लोगों को छोटे लोगों की तकलीफ़ नहीं दिखती। इसी तरह उस होटल वालों को परीक्षाओं, मरीजों, बुजुर्गों, बच्चों और पशु पक्षियों की तकलीफ़ से कोई मतलब नहीं।

उन्होंने आगे लिखा कि ‘आज सोची कि लिखित में निवेदन करूं कि उन्हें समझाएं। लेकिन अभी पहुंच की ऊंचाई नहीं मालूम , इसलिए कहां आवेदन करूं इसकी रणनीति बना रही। शांत बैठे रहना इसलिए भी कठिन है कि उनके कानफोड़ू संगीत वैसे भी शांति से सोने नहीं देंगे । बगल के गांव में ऐसा कुछ होता है तो 112 वाले ही चुप करवा देते हैं। इनके लिए तो कौन-सा नंबर डायल करना है, यह भी शोध है।‘

यहीं नहीं मनजीत कौर ने एक और फेसबुक पोस्ट किया जिसमें लिखा कि ‘डीजे के लिए कहां बात करें? नया रायपुर के मेफेयर होटलमें कार्यक्रम का सिलसिला जारी है। कानफोड़ू संगीत में सोना और पढ़ना तो मुश्किल हीं है।

इसके साथ डायल 112 नंबर के मैसेज भी साझां किये है…