छत्तीसगढ़ की कांकेर, महासमुंद और राजनांदगांव की लोकसभा सीट पर वोटिंग जारी, अब तक 13.4 फीसदी मतदान, महिलाओं की लगी लंबी कतारे.. जानिए अबतक का हाल..

0
73

18 अप्रैल, 2019 रायपुर। लोकसभा चुनाव 2019 के दूसरे फेज में गुरुवार को छत्तीसगढ़ की तीन सीट कांकेर, राजनांदगांव और महासमुंद पर वोटिंग हो रही है। अबतक 13.4 फीसदी मतदान हो चुका है। तीनों ही संसदीय क्षेत्रों में सुबह सात बजे से ही मतदान शुरू हो गए। मतदान केन्द्रों पर मतदाताओं की लाइन लगनी शुरू हो गई। कई जगहों पर ईवीएम में खराबी की शिकायत भी मिली, जिसके बाद निर्वाचन दल द्वारा उसे सुधार लेने का दावा किया गया है। ईवीएम में दिक्कत की वजह से कुछ केन्द्रों पर मतदान कुछ देर के लिए प्रभावित रहा।

महासमुंद संसदीय क्षेत्र के गरियाबंद के कुम्हड़ई कलां में करीब आधे घंटे देर से मतदान शुरू हुआ। सुबह करीब साढ़े आठ बजे कांकेर संसदीय क्षेत्र के बालोद जिले के बूथ क्रमांक 46 गांव के नेवारीकला में ईवीएम में खराबी के कारण मतदान शुरू नहीं हो पाया था। इसके चलते ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ा। महासमुंद संसदीय क्षेत्र के गरियाबंद जिले के रसेला के बूथ क्रमांक 34 पर ईवीएम में तीसरे नंबर का बटन दबने पर वोटिंग नहीं होने की शिकायत मिली है। इसके चलते ग्रामीण नाराज बताए जा रहे हैं। धमतरी जिले के सिहावा के बिरनासिल्ली में ईवीएम खराब होने की शिकायत बूथ क्रमांक 146 से मिली है। ईवीएम बदलने के बाद फिर से यहां मतदान शुरू किया गया।

इसके अनेक मतदान केंद्रों में महिला मतदाताओं की लंबी कतारें देखी जा रही है। राज्य निर्वाचन कार्यालय, रायपुर का दावा है कि नक्सल प्रभावित इलाकों में शामिल कांकेर के कई बूथों पर महिलाओं की लंबी कतार देखने को मिल रही है। सुबह से ही यहां मतदाता पहुंचने लगे हैं। नक्सली इलाकों में शांतिपूर्ण मतदान कराना प्रशासन के लिए चुनौती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here