वाड्रफनगर: पीड़ित परिवार ने की न्याय की मांग, जमीन विवाद से उपजे विवाद में हुआ था खूनी संघर्ष

0
69

वाड्रफनगर। घटना के 10 दिन बीत जाने के बाद भी पीड़ित पक्ष को नहीं मिला रहा न्याय।  न्याय के लिए भटक रहा पीड़ित परिवार लाक डाउन के कारण उच्च अधिकारियों तक नहीं पहुंच पा रहा  पीड़ित का परिवार।ले रहा मीडिया का सहारा। घटना में कुशवाहा परिवार के चार लोग बुरी तरह जख्मी हो गए वही एक युवक सिर में गंभीर चोंट लगने के कारण 7 दिन तक अस्पताल में भर्ती रहा।वही पीड़ित पक्ष का आरोप है कि स्थानीय पुलिस अभी तक कोई ठोस कार्यवाही नही किया है जिससे पीड़ित परिवार को स्थानीय पुलिस से असन्तुष्ट है।घटना के बाद जब पीड़ित थाना शिकायत लेकर पहुच तो पुलिसकर्मी उसे ही डांटने लगे और आवेदन लेने से मना कर दिया। इस संबंध में पीड़ित पक्ष ने यह भी बताया कि लगातार हमलावरों द्वारा उनके परिवार को धमकियां मिल रही है।और हमला करने वाला साहू परिवार काफी राजनीति में पहुच हैं धौस वाला और आर्थिक रूप से मजबूत है हमारे परिवार को खतरा बना हुआ है।हमे न्याय नही मिल पा रहा है।

इस संबंध में थाना प्रभारी जॉन प्रदीप लकड़ा से बात की गई तो उन्होंने बताया कि दोनों पक्षो में मारपीट की गई है मेडिकल रिपोर्ट आना बाकी है रिपोर्ट आने के बाद कार्यवाही की जाएगी ।अब देखना यह है कि घटना के बाद पीड़ित को न्याय मिलेगा या लीपापोती कर मामले को सामान्य धाराओं के तहत मामले को ठन्डे बस्ते में डाल दिया जाएगा।।चुकी हमला में शामिल साहू परिवार में एक शिक्षक का भी नाम शामिल है जिसकी नौकरी भी खतरे में है।जिससे वह इस प्रकरण में बचने का पूरा प्रयाश कर रहा है। वही इस खूनी संघर्ष को थाना प्रभारी हाथाबाही बता रहे है।तथा धारदार हथियार से हमले में 7 दिनों तक जिंदगी और मौत के बीच लड़ने वाले युवक को हल्की चोट बाता दिए।पीड़ित परिवार एसपी से भी न्याय की लगाई गुहार लगाई है।