दुकालू यादव के नए गानों का बेसब्री से इंतजार… फाग गीतों की शूटिंग पूरी… होली से पहले होगी रिलीस…

0
164

गरियाबंद@ परमेश्वर कुमार साहू (छुरा)। गरियाबंद जिला प्राकृतिक सौंदर्य से परिपूर्ण है । नदी नाला , पहाड़ ,जंगल जिसको देखकर निर्माता-निर्देशक दर्शक यहां की प्राकृतिक सौंदर्य को देखकर मंत्रमुग्ध हो जाते हैं । और सीधे चले आते हैं। घटारानी ,जतमई , झरझरा डेांगरीगांव, चिंगरापगार , निरई मोहेरा का मनोहर दृश्य में अनेक छत्तीसगढ़ी फिल्म एल्बम यूट्यूब चैनल के लिए फिल्मांकन किया गया है ! जो सुपरहिट हुए हैं यहां के स्थानीय कलाकारों का भरपूर सहयोग मिलता है। जस सम्राट दुकालू यादव का नए नए गीतों को देखने सुनने बेसब्री से इंतजार करते हैं। इसी क्रम में यादव जी का फाग गीतों को श्रोता मंत्रमुग्ध होकर सुनते हैं। ” रामजी अवध में खेले होरी ” छत्तीसगढ़ की फाग गीतों में कृष्ण चरित्र का ही अधिक बखान किया जाता है। राम सीता की अमर गाथाऐ भी फाग का सार होती है। इन गीतों की लोकलय झांकी जन जीवन से जुड़ी होती है। फाग गीतों में जहां मस्ती है। मनोरंजन है। वही प्रेम और स्नेह की सुकोमल भावनाएं भी है। फाग गीतों के स्वर में घुल मिल जाता है और समूह की संपत्ति में शामिल हो जाता है अब राजा प्रजा का भाव ही नहीं रहा होली राजा प्रजा सब को एक कर देती है। सभी रंग और गुलाल के बहाने प्रेम के रंग में रंग जाते है।
” प्रेम रंग में रंगा हूं तोला ” स्वर जस, फाग , सम्राट दुकालु यादव रायपुर के गाए गीत का शूटिंग ग्राम लोहारसी (राजिम) के पुर्व जमीदार राघोबा महाडिक के बाडा में , गांव की गली, नर्सरी ,चौक चौराहा, में फिल्मांकन किया गया ।

छत्तीसगढ़ी में अनेक विधा के लोकगीत संगीत है जिनमें पंडवानी , सुआ , भरथरी , चंदैनी , सुआ , गवरी गवरा , राउत नाचा ,जस , सेवा , पचरा , भोजली , होली त्यौहार बड़े धूमधाम से मनाते हैं। और फाग गीतों का आनंद भी लेते हैं! चंद्राकर म्यूजिक यूट्यूब चैनल में इस गीत को देख सुन सकते हैं। जिसके निर्माता निर्देशक आकाश चंद्राकर, कोरियोग्राफर दिलीप बैस, कलाकार पायल साहू ,एकता ठाकुर , उत्तम साहू , देव निषाद, खेमचंद यादव , फाग गीतों की शूटिंग में लोहरसी के स्थानीय कलाकारों ने भी सहयोग प्रदान किया जिसमें प्रमुख रूप से अंचल के कलाकार लेाक गायक गीतकार राजकुमार यादव, शिवकुमार साहू, हिरण निषाद, युगल किशोर साहु ,मुकेश निर्मलकर, प्रकाश साहू , ऋषि कुमार ध्रुव, चेतन यादव, भोंदू निर्मलकर, ग्रामीण शूटिंग देखने अधिक संख्या में उपस्थित रहे।