CM भूपेश का बेलसर में जोरदार स्वागत, चौपाल लगाकर सुनी समस्याएं.. ग्रामीणों से चर्चा में बताया कैसे होगी शराबबंदी, शंकरगढ़ को दी कोऑपरेटिव बैंक की सौगात..

0
97

बलरामपुर@ आकाश कुमार साहू 4 जून, 2019। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल शंकरगढ़ के बेलसर गांव में नरवा, गरवा, घुरवा बाड़ी योजना का निरीक्षण करने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों के बीच जनसंवाद किया। उन्होंने करीब 1 घंटे बेलसर में ग्रामीणों को अपना समय दिया। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इस दौरान शंकरगढ़ में कोऑपरेटिव बैंक खोलने की घोषणा की।

  • पूर्व महाधिवक्ता कनक तिवारी के इस्तीफे पर भूपेश बघेल ने साफ कहा कि इसके बारे में मैंने पहले मीडिया को जानकारी दे दी है।
  • वहीं शराब बंदी पर उन्होंने ग्रामीणों से चर्चा करते हुए कहा कि पहले पर्याप्त मात्रा में दूध का उत्पादन कीजिए उसके बाद छत्तीसगढ़ में शराबबंदी की जाएगी।
  • जन चौपाल लगाकर ग्रामीणों से उन्होंने उनकी समस्याएं सुनी और उनके निवारण करने के लिए उसका उपाय बताया।
  • उन्होंने ग्रामीणों को बताया कि नरवा गरवा घुरवा बारी से किस प्रकार से ग्रामीण इसका लाभ ले सकते हैं।
  • मुख्यमंत्री के साथ इस दौरान स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव, मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम, विधायक चिंतामणि महाराज बलरामपुर, रामानुजगंज विधायक बृहस्पत सिंह उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here