VIDEO: नदी में घुसकर कर रहे थे रेत का खनन, अचानक बढ़ गया नदी का जलस्तर…जान बचाने 5 हाइवा छोड़कर भागे, देखिए वीडियो…

0
76

26 जून 2019, जांजगीर। ऊपरी क्षेत्र में हुई अच्छी बारिश के चलते बीती रात अचानक बढ़ा महानदी का जल स्तर अचानक बढ़ने के चलते शिवरीनारायण में अवैध खनन करने दौरान 5 हाइवा चालक वाहन छोड़ मौके से फरार हो गए और वाहन नदी में फंसे रह गए।

  • मानसून की लेटलतीफी के चलते लोग जहां बारिश का बेसब्री से इंतजार कर रहे है, वहीं दूसरी ओर महानदी में पर्याप्त पानी के अभाव में अवैध रेत खनन करने वाले माफिया गुपचुप तरीके से बेखौफ रेत खनन में जुटे है, लगातार शिकायत के बाद भी खनिज विभाग द्वारा अवैध रेत खनन करने वालो पर कार्रवाई नही की जा रही है।
  • महानदी के ऊपरी क्षेत्रों में लगातार हो रही बारिश के चलते नदी का जल स्तर बढ़ने लगा।
  • शिवरीनारायण के महानदी बैराज के नीचे रोजाना जेसीबी के माध्यम से अवैध रूप से रेत खनन किया जाता है।
  • आज सुबह लगभग 4 बजे महानदी जेसीबी से बैराज के नीचे खड़ी 5 हाइवा में रेत भरा जा रहा था, मगर नदी में अचानक जल स्तर बढ़ने के हाइवा व जेसीबी चालक वाहनों को आनन फानन से निकालने का प्रयास किया, मगर बहाव अधिक होने के चलते सभी वाहन नदी के बीच फंस गई, यहां जैसे तैसे जेसीबी को बाहर निकाला गया।
  • घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस व खनिज विभाग की टीम मौके पर पहुंची और वाहन मालिकों की पतासाजी में जुटी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here