छत्तीसगढ़ में मौसम ने फिर बदला मिजाज : राजधानी रायपुर सहित प्रदेश के कई हिस्सों में तेज हवाओं के साथ बारिश

0
134

रायपुर। एक बार फिर मौसम ने अपना मिजाज बदला है। बारिश की फुहार के साथ ही छत्तीसगढ़ का मौसम सुहावना सा हो गया। राजधानी रायपुर सहित प्रदेश के कई हिस्सों में मौसम ने करवट ली है। बताया जा रहा है कि प्रदेश के कई हिस्सों में तेज हवाओं के साथ बारिश भी हो रही है। आज रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर, धमतरी, बस्तर संभाग के कई इलाकों में जोरदार बारिश हुई है। रायपुर मौसम विभाग की माने तो ऐसा ही हाल प्रदेश के कई जिलों का है। आने वाले 48 घंटो में ऐसा ही नजारा देखने को मिल सकता है।

आगमी तीन से चार दिनों तक बारिश के साथ तेज हवाएं चलने की संभावना

मौसम विभाग की मानें तो मध्यप्रदेश से केरल के बीच उत्तर दक्षिण द्रोणिका बनी हुई है, जिसके चलते मौसम में बदलाव हुए हैं। वहीं, मौसम वैज्ञानिकों का यह भी कहना है कि आगमी तीन से चार दिनों तक बारिश के साथ तेज हवाएं चल सकती है।

बदलते मौसम से कोरोना संक्रमण और संक्रमितों के लिए बढ़ सकता है खतरा

वहीं, दूसरी ओर मौसम में हुए बदलाव ने कोरोना मरीजों की चिंता बढ़ा दी है। डॉक्टरों का कहना है कि मौसम में बदलाव से गर्मी से राहत तो मिलेगी, लेकिन कोरोना संक्रमण और संक्रमितों के लिए खतरा बढ़ जाएगा। मौसम में बदलाव के बाद डॉक्टरों ने लोगों से सतर्क रहने और कोविड गाइडलाइन का पालन करने की अपील की है।