पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह को हराने वाली प्रज्ञा ठाकुर जब बधाई देने पहुंची.. तो पीएम मोदी ने ऐसे मुंह फेर लिया..

0
93

नई दिल्ली 26 मई, 2019। भोपाल लोकसभा सीट से पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह को हराने वाली साध्वी प्रज्ञा ठाकुर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अब भी नाराज है। दरअसल शनिवार को संसद भवन के सेंट्रल हॉल में आयोजित एनडीए की बैठक में मोदी को गठबंधन का नेता चुना गया। इसके बाद सभी सांसद मोदी को बधाई दे रहे थे। वह सबसे हंस कर मिले, लेकिन जैसी ही प्रज्ञा उन्हें बधाई देने के लिए आगे बढ़ीं, मोदी ने मुंह फेर लिया और आगे बढ़ने का इशारा कर दिया।

बता दें लोकसभा चुनाव में प्रचार के दौरान साध्वी प्रज्ञा ने महात्मा गांधी की हत्या करने वाले नाथूराम गोडसे को लेकर बड़ा बयान दे दिया था।

साध्वी ने गोडसे को राष्ट्रभक्त बताया था। साध्वी प्रज्ञा ने चुनाव प्रचार के दौरान कहा था कि नाथूराम गोडसे देशभक्त थे, हैं और रहेंगे। इस वजह से बीजेपी को चौतरफा आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था।

इसके बाद भारतीय जनता पार्टी के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बयान जारी किया गया।

जिसमें कहा गया, ‘महात्मा गांधी और नाथूराम गोडसे को लेकर जो भी बातें की गईं हैं, वो भयंकर खराब हैं। ये बातें पूरी तरह से घृणा के लायक हैं, सभ्य समाज के अंदर इस प्रकार की बातें नहीं चलती हैं।

पीएम मोदी ने कहा कि भले ही इस मामले में उन्होंने (साध्वी प्रज्ञा) माफी मांग ली हो, लेकिन मैं अपने मन से उन्हें कभी भी माफ नहीं कर पाऊंगा।’

संसद भवन के सेंट्रल हॉल में शनिवार को एनडीए की मीटिंग में इसकी साफ झलक मिली। जब मोदी ने साध्वी प्रज्ञा की तरफ देखा तक नहीं और उन्हें आगे बढ़ने को बोल दिया।

बता दें कि साध्वी प्रज्ञा ठाकुर मालेगांव ब्लास्ट की आरोपी रह चुकी हैं। गोडसे पर बयान को लेकर चौतरफा घिरने के बाद साध्वी प्रज्ञा ने माफी मांग ली थी, लेकिन तबतक विवाद गहरा चुका था। पहले अमित शाह का बयान आया और फिर उसके बाद नरेंद्र मोदी ने बयान दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here