सैलरी से जीवनयापन करने वाले शैलेष के पास पार्टी फंड में देेने के लिए पैसा कहां से आए..?

0
88

बिलासपुर। शहर में इस बात की चर्चा जोरों पर है कि सीवी रमन विवि से प्राप्त पुरानी सैलरी से ले देकर जीवनयापन करने का दावा करने वाले पैराशूट पांडे के पास पार्टी फंड में चढ़ावा देने के लिए करोड़ो रूपये आए कहां से। दरअसल कांग्रेस से टिकट के प्रबल दावेदार रहे अटल श्रीवास्तव के अचानक से पत्ता साफ हो जाने से लोगों के बीच चर्चा यहीं हैं कि ऐन वक्त में पैराशूट पांडे ने हाईकमान के पास मोटी रकम का चढ़ावा दिया है, तभी तो मृत हो चुकी स्थानीय कांग्रेस संगठन में प्राण वायु फूंकने वाले अटल श्रीवास्तव को पार्टी ने किनारे करते हुए साल भर पहले कांग्रेसी बने पैराशूट को पार्टी ने अपना प्रत्याशी घोषित कर दिया। जबकि कुछ दिन पहले राहुल गांधी छत्तीसगढ़ आकर दो बार बोल चुकें थे कि पार्टी में पैराशूट प्रत्याशी नहीं दी जाएगी,इससे साफ जाहिर होता है कि फर्जी डिग्री बांटकर चंदे के लिए करोड़ो रूपये कमाकर प्रसाद के रूप में टिकट पाने पैराशूट पांडे कामयाब हुए हैं।

कहते है पैसे में बहुत ताकत होती है इसका नमूना बिलासपुर में कांग्रेस के प्रत्याशी चयन में देखने को मिल गया। अब सवाल यहां उठता है कि खुद को पाक साफ बताने वाले पैराशूट के पास लूटाने इतनी मोटी रकम आई कहां से जवाब है पिछले कुछ सालों से सीवी रमन यूनिवर्सिटी में फर्जी डिग्री के गोरखधंधे से जो कमाया हुआ पैसा है ये सारा तामझाम उसी से है। बिलासपुर के छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करके बिलासपुर से ही पैराशूट पांडे विधायक बनने का सपना देख रहा है। हैं ना कमाल! पूरी दुनिया को मालूम है कि किसी भी शिक्षण संस्थान का कोई भी ईमानदार अधिकारी इतनी जल्दी इतना पैसा इकटठा नहीं कर सकता पर पैराषूट पांडे ने वो सभी अनैतिक कार्य किए है जिसके दम पर सबकों पैसे से खरीदने को आतूर है। शार्टकट तरीके से पैसे कमाने में लीन पैराशूट ने इंसानियत को भी शर्मसार किया हैं। मृत व्यक्ति के नाम तक से डिग्री बनाया गया हैं। पैराशूट के खिलाफ पुलिस थाने में दर्ज भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला इसका प्रमाण हैं। अपने खून पसीने से संगठन को खड़ा करने वाले अटल श्रीवास्तव ने पुलिस की लाठियां भी खाई हैं, जिसके बाद वों लोगों कि सहानूभूति बंटोरने में कामयाब हो गए थे और हाईकमान कि पसंद भी बन चुके थे पर ऐन वक्त पर पैराशूट पांडे ने अटल और अशोक अग्रवाल के सपनों पर पानी फेर दिया। फर्जीवाड़े के इस मास्टरमाइंड से शहर और समाज को बचाने कि आवश्यकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here