अरूण गोयल के बाद कौन होंगे नए चुनाव आयुक्त?, कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने दो नामों का किया खुलासा

0
62
Who will be the new Election Commissioner after Arun Goyal? Congress leader Adhir Ranjan Chaudhary revealed two names.

देश में लोकसभा चुनाव की तैयारियां जोरो-शोरो से चल रही है और चुनाव की तारीखों के ऐलान से पहले चुनाव आयुक्त अरूण गोयल ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया, विपक्षी सरकार ने इस मामले को लेकर केंद्र सरकार पर तिखा हमला किया हैं।

वहीं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अधीर रंजन चौधरी ने नए चुनाव आयुक्त को लेकर दो नामों पर खुलासा किया है।

पीएम मोदी और कानून मंत्री अर्जुन मेघवाल के साथ बैठक के बाद कांग्रेस नेता अधीर रंजन ने कहा कि नए चुनाव आयुक्तों के लिए ज्ञानेश कुमार और वी संधू का नाम तय किया गया है। नए चुनाव आयुक्त की नियुक्ति को लेकर पीएम मोदी की अध्यक्षता में बैठक की गई थी। अधीर रंजन चौधरी निर्वाचन आयुक्त के चयन से संबंधित समिति का हिस्सा हैं। बैठक के बाद चौधरी ने कहा कि समिति के समक्ष छह नाम रखे गए थे, जिनमें से इन दो नामों पर मुहर लगाई गई