शांत रहने वाले इस बॉलीवुड एक्टर ने विराट कोहली को क्यों कहा घमंडा और खराब व्यवहार करने वाला खिलाड़ी…

0
125

18 दिसंबर 2018 मुंबई। हिंदी सिनेमा में चुप-चुप रहने वाले अभिनेता नसीरुद्दीन शाह ने भारतीय क्रिकेट टीम के कैप्टन विराट कोहली को निशाने में लिया है। शाह ने फेसबुक में एक पोस्ट किया है। पोस्ट में लिखा है, ”विराट कोहली न केवल एक बेहतरीन बल्लेबाज़ हैं बल्कि दुनिया के सबसे ख़राब व्यवहार वाले भी खिलाड़ी हैं। क्रिकेट की प्रतिभा के अलावा उनके पास घमंड और ख़राब व्यवहार भी है. और हां, मेरा देश छोड़ने का कोई इरादा नहीं है। ‘
BBC HINDI के मुताबिक, नसीरुद्दीन ने इसके अलावा अमरीकी ऐक्टिविस्ट चेल्सिया मैनिंग के एक कथन को भी फ़ेसबुक पर पोस्ट किया है। वो पोस्ट है, ”जो सत्ता में होते हैं उन पर सवाल खड़े किए जाते हैं तो वो राष्ट्रवाद का सहारा लेते हैं.” नसीरुद्दीन शाह की इन पोस्ट का कुछ लोगों ने समर्थन किया है लेकिन ज़्यादातर लोगों ने भला-बुरा कहा है।

– हाल ही में विराट कोहली ने अपने ऐप पर एक वीडियो जारी किया था जिसमें एक व्यक्ति की टिप्पणी पर उन्होंने जवाब दिया था। उस वीडियो में विराट कोहली कह रहे थे कि जिन भारतीयों को भारतीय खिलाड़ी पंसद नहीं हैं उन्हें भारत छोड़ देना चाहिए।
– विराट कोहली का यह वीडियो उनके जन्मदिन पर लॉन्च किए गए ऐप पर अपलोड किया गया था। इस वीडियो में वो ट्विटर और इंस्टाग्राम पर आए संदेशों को पढ़ रहे थे।
– इसी दौरान उन्होंने एक संदेश पढ़ा, जिसमें किसी ने उन्हें ‘ओवररेटेड’ खिलाड़ी कहा था।
– इस यूज़र ने लिखा था, “आप ओवररेटेड खिलाड़ी हो। व्यक्तिगत तौर पर मुझे कुछ ख़ास नज़र नहीं आता। मुझे भारतीय बल्लेबाज़ों के मुक़ाबले ब्रितानी और ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़ पसंद है.”
– इसके जवाब में विराट ने कहा था, “मुझे लगता है आपको भारत में नहीं रहना चाहिए… कहीं और रहना चाहिए।
– यूज़र के कॉमेंट पर विराट कोहली ने कहा था, “आप हमारे देश में रहकर अन्य देशों को क्यों पसंद कर रहे हैं? आप मुझे पसंद नहीं करते, कोई बात नहीं लेकिन मुझे नहीं लगता कि आपको हमारे देश में रहकर कहीं और की चीज़ें पसंद करनी चाहिए। अपनी प्राथमिकताएं तय कीजिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here