भिलाई के 220 विद्युत सब स्टेशन में कल रात 10 बजे से 1 बजे तक क्यों बंद थी लाइन, भिलाई से लेकर रायपुर और जगदलपुर तक लोग हुए रातभर परेशान, ये है असल वजह और बिजली कंपनी उठाने जा रही ये कदम…

0
73

11 मई 2019 भिलाई@ मनोज अग्रवाल। भिलाई के 220 विद्युत सब स्टेशन में कल पौने 10 बजे करीब सीटी ब्लास्ट हो जाने के कारण भिलाई से लेकर जगदलपुर तक 1 बजे तक लाइन बंद हो गई। करीब 4 लाख उपभोक्ता प्रभावित हुए। वहीं विद्युत विभाग ने 1 घंटे में ही स्थिति को नियंत्रित कर लिया। आज दोपहर को क्षतिग्रस्त सीटी को बदल दिया गया। सीएसपीडीसीएल की एमडी तृप्ति सिन्हा ने छत्तीसगढ़ को बताया कि 220 सब स्टेशन में 125 एमवीए ट्रांसफार्मर के साथ लगे क्षतिग्रस्त सीटी वर्ष 1965 में लगाया गया था। काफी पुराना होने के कारण खराब हुआ है। विभाग द्वारा पूरे प्रदेश में ऐसे सभी पुराने उपकरणों को प्राथमिकता के तौर पर बदला जाएगा। इसके लिए 62 करोड़ की योजना भी बनाई गई है।
कल रात को भिलाई स्थित 220 सब स्टेशन में 125 एमवीए ट्रांसफार्मर के साथ लगे सीटी ब्लास्ट हो गया था। जिसके कारण बेरला, बालोद एवं जगदलपुर तक करीब 4 लाख उपभोक्ता प्रभावित हुए थे।
1 घंटे तक रायपुर, दुर्ग, बस्तर संभाग में बिजली आपूर्ति प्रभावित रही। 220 सब स्टेशन के एसई एचके मेश्राम ने छत्तीसगढ़ को बताया कि इस समस्या के बाद सभी अधिकारी पहुंच गए थे। त्वरित कार्रवाई करते हुए परिस्थितियों को सामान्य किया गया। एक घंटे के भीतर ही दुर्ग-भिलाई में विद्युत आपूर्ति शुरु कर दी गई थी।

दोपहर तक चलता रहा मेंटेनेंस

  • आज दोपहर तक मरम्मत का कार्य सब स्टेशन में चला। अन्य तीन ट्रांसफार्मर को चालू कर परिस्थितियां सामान्य कर दी गई है।
  • उन्होंने बताया कि जो सीटी ब्लास्ट हुआ है। वह वर्ष 1965 से कार्य कर रहा था।
  • उपकरण पुराने होने के कारण ही खराब हुआ है। उसके स्थान पर नए सीटी को लगाया जा रहा है।
  • अन्य सब स्टेशनों की मदद से स्थिति सामान्य कर दी गई है।
  • सीएसपीडीसीएल की एमडी तृप्ति सिन्हा ने बताया कि गर्मी बढऩे एवं उपकरण पुराने होने के कारण सिस्टम में खराबी आई है।
  • खराब उपकरण को बदलकर स्थिति को सामान्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सिस्टम में करंट का लोड भी ज्यादा नहीं था।
  • कहीं कोई लापरवाही नहीं हुई है। पूरे प्रदेश में पुराने हो चुके उपकरणों को शीघ्र ही बदला जाएगा।
    ञ इसके लिए 62 करोड़ रुपए का प्रावधान भी विभाग द्वारा किया गया है।
  • सबसे पहले 50 से 60 दशक के उपकरणों को बदला जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here