प्रदेश में शराब दुकानें खुली तो करेंगे विरोध: शारदा गुप्ता

0
78

भिलाई। भाजपा झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष शारदा गुप्ता ने कहा कि अगर शराब दुकान लाकडॉउन में खोला गया तो करेंगे विरोध इस भीषण महामारी में सोशल डिस्टेंस का पालन शराब दुकान खोलने पर नहीं हो पायेगा। मदिरा प्रेमी अगर शराब दुकान से सोशल डिस्टेंस का पालन कर खरीदते भी हैं तो वे सामूहिक रूप से बैठकर इसका सेवन निश्चित रूप से करेंगे। जिससे कोरोना वायरस की पीड़ितों की संख्या बढ़ेगी जिसे काबू में कर पाना संभव नहीं हो पाएगा।  

शारदा गुप्ता ने आगे कहा कि वैसे भी छत्तीसगढ़ सरकार अपने वादे जो किया गया था शराबबंदी का उसे लागू किया जाना चाहिए। भाजपा शासनकाल में कांग्रेस ने बड़े बड़े जन आदोंलन शराबबंदी के लिए किए थे फिर इस लाकडाऊन एवं महामारी के समय शराब दुकान खोलने का क्या उचित है। अगर शराब दुकान खोली गई तो इसका डटकर विरोध किया जाएगा।

उन्होंने आगे कहा कि शराब से आवश्यक अन्य दैनिक जरूरी वस्तुएं को चालू किया जाना आवश्यक जिसे सुचारू रूप से चलाया जा सके। जिससे रोज दैनिक मजदूरी करने वाले लोगों को रोजगार मिल सके वे अपना पेट भर सके ऐसे हजारों मजदूर हैं जो लॉकडाऊन के कारण अपना पेट भरने के लिए भी लालायित है। शराब एक सामाजिक बुराई है सभी अपराधों में शराब की बहुत उल्लेखनीय भूमिका होती है। इस समय शराब उपलब्ध ना होने के कारण हर जगह शांति एवं अपराध की संख्या में निरंतर कमी हो रही है। शराब से सबसे ज्यादा महिलाएं पीड़ित होती हैं जिनके कारण उनका घर बर्बाद होता है।

भाजपा झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ ने सरकार से आग्रह किया है कि शराब को हमेशा के लिए पाबंदी लगाया जाय मांग करने वाले में प्रमुख रूप से प्रभुनाथ मिश्रा संजय खन्ना प्रदीप खंडेलवाल शारदा गुप्ता जय किशोर सिंह बलिराम सिंह  हरिशंकर चतुर्वेदी गोकुलेश तिवारी अजय जैन श्रीनिवास मिश्रा निशु पांडे राजेश सिंग शिवशंकर यादव आई पी मिश्रा अनिमा सिंह अंजली दुबे मृगेंद्र कुमार संतोष सिंह नितेश मिश्रा बृजेंद्र सिंह राजेश चौहान संतोष पारसकर प्रशांत क्षीरसागर राजेन्द्र सिंह संजय दुबे,विनोद उपाध्याय अनु साहु हेमंत राव अनिल गजभिए अनिल उईके, सीपी सिंह सुंदर लाल पटेल दिनेश गौतम,राकेश साहू अनीश कुमार उमेश तिवारी शिवनाथ साव़, अर्जुन साहु हरीशचंद्र भारती डा़ अजिंता चौहान राजकुमार शर्मा विजय सिंह, टिंकू रमेश देशमुख के शिवलिंगम महेश कुमार संजु ठाकुर मथाई बर्गीस, निराकर निहाल राजेश चौधरी योगेश सोना धमेन्द्र सिंह, अजय प्रसाद त्रिलोक जघेंल तानाजी शाह अशोक गुप्ता सुशील प्रसाद रोहित सिंह, भास्करराव गिरीश हर्ष कुमार राय, नवेंद्र राजपूत, रजनीकांत पाण्डे हरविंदर कौर संतोष जयसवाल संजय साहू, हीरालाल यादव रतन सिंह, वाई रवि दंयानंद, खुबचंद साहू शोभु साहू संजय साहू उमाशंकर साव नागेन्द्र मिश्रा, नंदलाल साहू, दिलीप दामले धंनजय सिंग, सुनील सिंह,पपू साहू के जानसान कन्हैया रवानी सच्चु खेमानी, पवन गुप्ता, योगेश यदु रेखाबम्हे गया जंघेल सहित प्रमुख कार्यकर्त्ता है।