विधानसभा का शीतकालीन सत्र आज से शुरू, सरकार पेश करेगी अनुपूरक बजट..

0
94

25 नवंबर 2019 रायपुर। आज से विधानसभा का शीतकालीन सत्र की शुरुआत होगी। 25 नवंबर से 6 दिसंबर तक सत्र चलेगा। इस सत्र में कुल 10 बैठके होंगी। बताया जा रहा है कि सत्र के पहले दिन साल का दूसरा और अंतिम अनुपूरक बजट सरकार पेश करेगी। पहले दिन दिवंगत पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज, मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल गौर, पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली, अविभाजित मध्यप्रदेश विधानसभा के पूर्व सदस्य मालूराम सिंघानिया, पूर्व सांसद बंशीलाल महतो और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कैलाश जोशी को श्रद्धांजलि दी जाएगी।

दूसरी ओर भाजपा के विधायक अजय चंद्राकर, बृजमोहन अग्रवाल, शिवरतन शर्मा प्रदेश में शक्तिवर्धक इंजेक्शन की अवैध बिक्री किए जाने की ओर स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री का ध्यान आकर्षित करेंगे। वहीं, भाजपा विधायक सौरभ सिंह जांजगीर-चांपा और बिलासपुर जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग के निर्माण में
अनियमितता का मामला उठाते हुए लोक निर्माण मंत्री का ध्यान आकर्षित करेंगे।

बता दें कि प्रदेश में इस समय धान खरीदी को लेकर सियासी पारा हाई है। बीजेपी और कांग्रेस एक दूसरे पर हमलावर बनी हुई है। ऐसे में इस बात की पूरी संभावना है कि धान खरीदी के मुद्दे पर बीजेपी सरकार को घेरने का भरपूर प्रयास करेगी।