एनसलरी के बिना प्लांट और प्लांट के बिना एनसलरी नहीं चल सकते: CEO एके रथ

0
113

भिलाई। बीएसपी एनसलरी इंडस्ट्रीज एसोसिएशन ने आज BSP के सीईओ एके रथ से मुलाकात की। नए सीईओ एके रथ के आने के बाद एसोसिएशन के साथ यह पहली बैठक की। बैठक में एशोसिएशन सीईओ को एनसलरी के हालत की यथास्थिति के बारे में जानकारी दी गई। इस विषय पर लंबी चर्चा की गई।

बैठक में बीएसपी एनसलरी इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के मुख्य संरक्षक केके झा ने कहा कि समय रहते ही नव आगनतु ईडीएमएम मटेरियल मेनेजमेंट के ईडी के साथ एंसलरी एसोसिएशन की बैठक सीईओ की अध्यक्षता में होनी चाहिए। ताकि जो समस्याएं साल भर से उत्पन्न हुआ है। उस पर विराम लगे और प्लांट में कलपुर्जे स्टाक में रहे। इससे एनसलरी और बीएसपी दोनों सही ढंग से चलेगी।

एनसलरी की हालत पर लंबी चर्चा के बाद सीईओ ने मामले को गंभीरता से समझा और उन्होंने कहा कि  एनसलरी के बिना प्लांट और प्लांट के बिना एनसलरी नहीं चल सकता। दोनों का संबंध सामान्य रहने से दोनों सुखी और स्वस्थ्य रहेंगे। ऐसी व्यवस्था बनाने और दोनों के बीच सामानजस्य बनाने के लिए मैं यथा संभव प्रयास करूंगा। एके रथ ने कहा कि एनसलरी को और डेवलप करने के लिए हमारी टीम औद्योगिक क्षेत्र में भ्रमण करेगे और सेमीनार भी करा सकता हूं।

बैठक में एसोसिएशन के अध्यक्ष अरविंद सिंह खुराना ने कहा कि एंसलरी जो भी काम करता है। एनसलरी को प्लांट से जो भी काम मिलता था। वह काम मिलना 90 प्रतिशत बंद हो चुका है। जिससे आए दिन प्लांट में एक्सपेयर पार्ट के लिए हायतौबा मची रहती है। प्लांट में हायतौबा मचने से प्लांट में कुछ ना कुछ रूकावट आती है। जिसका सीधा प्रभाव प्लांट के प्रोडक्शन पर पड़ता है। इस बैठक के पूर्व एसोसिएशन अध्यक्षता में प्रतिनिधि मंडल ईडी वर्स एके दास से मिलकर बैठक की। जिसमें मुख्यरूप से सीपीडी में हो रहे समस्या पर विस्तृत चर्चा की गई। श्री दास ने गंभीर समस्या का समाधान एक सप्ताह के अंदर यशासंभवन कार्य नए नियम के अनुसार शरू करने का आश्वास्त किया।

बैठक में एसोसिएशन के मुख्य रूप से चमनलाल बंसल, जेके जैन, व्यासप्रसाद शुक्ला, राजेश खंडेलवाला, विजय अग्रवाल, अनिल शुक्ला, रतनदास गुप्ता, सौरभ जगवानी, अशोक जैन, वरूण घोष, श्याम अग्रवाल समेत कई लोग उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here