ऐसा भी होता है: सीनियर अफसरों को बताए बिना ही ये तीन इंजीनियर्स ने निगम के खर्च कर दिए डेढ़ लाख, अब इनकी सैलरी से निगम करेगा रिकवरी… 

0
83

17 जनवरी 2019 भिलाई। टंकी मरोदा में शीतला मंदिर के पास पक्का स्लैब निर्माण मामले में भिलाई निगम के तीन इंजीनियर पर कार्रवाई हो गई। कार्रवाई के लिए निगम आयुक्त ने आदेश जारी किया है। जिसके मुताबिक  तत्कालीन जोन आयुक्त आरके साहू, एई अखिलेश चंद्राकर और सब इंजीनियर आसिफ इकबाल ने बगैर किसी सक्षम अधिकारी से स्वीकृति लिए बगैर शीतला मंदिर के पास स्थित सार्वजनिक मंच में पक्का स्लैब निर्माण करवा दिया। इस पर निगम को 1 लाख 49 हजार 417 रुपए अतिरिक्त व्यय खर्च करना पड़ा। निगम आयुक्त ने आदेश दिया है कि ईई साहू, एई चंद्राकर और सब इंजीनियर आसिफ इकबाल के खाते से 49806-49806 रुपए की वसूली होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here