दुर्ग के बाद अब पूरे प्रदेश भर में लागू हुआ नियम… बगैर अनुमति जनप्रतिनिधि, सामाजिक संस्था और व्यक्तिगत तौर पर नहीं कर पाएंगे ये काम.. सरकार का आदेश…

0
84

रायपुर। दुर्ग के बाद अब पूरे प्रदेश भर के लिए नियम लागू हो गया है। दुर्ग कलेक्टर ने बगैर अनुमति के जनप्रतिनिधियों सामाजिक संस्था और व्यक्ति के द्वारा राशन बांटने पर पाबंदी लगाई थी इसके बाद अब नगरीय प्रशासन विभाग के जारी आदेश के मुताबिक अब जनप्रतिनिधि, एनजीओ और धार्मिक संस्ता खाद्य और आवश्यक सामग्री नहीं बांट सकेंगे।

लॉकडाउन और सोशल डिसटेंसिंग के निर्देशों का पालन नहीं होने कारण निर्देश जारी किए गए हैं।

अब जरूरतमंदों तक जिला प्रशासन पहुंचाएगी आवश्यक सामग्री। बता दें लॉकडाउन के दौरान कई एनजीओ और समाजसेवी संगठन भी जरुरतमंदों तक राशन और खाद्य सामग्री पहुंचाने का काम कर रहे है।

इसमें सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन होता देख प्रशासन ने निर्देश जारी कर जनप्रतिधियों, एनजीओ और समाजसेवियों पर सामानों के वितरण पर रोक लगाया है।