पुलिस अफसर राहुल खुदकुशी मामले में महिला कांग्रेस सचिव ने उठाए सवाल.. सीएम भूपेश से किया अनुरोध.. हो सकती हैं SIT जांच..

0
82

रायपुर@वरिष्ठ पत्रकार शंकर पांडेय। 2012 में बिलासपुर के पुलिस कप्तान रहते हुए राहुल शर्मा ने आत्महत्या किया था। राहुल महीने भर की छुट्टी के बाद लौटे थे और अपनी ही सर्विस रिवॉल्वर से खुद को गोली मार ली थी…। उनकी खुदकुशी के बाद कई सवाल खड़े हुए थे। सीबीआई ने इस मामले की जांच की थी बाद में इस मामले में क्लोजर रिपोर्ट दी थी पर सीबीआई के तत्कालीन एसपी राकेश राठी ने तत्कालीन मुख्य सचिव को पत्र लिखकर तत्कालीन एक वरिष्ठ पुलिस अफसर पर कार्यवाही करने कहा था। पत्र में लिखा गया था कि राहुल शर्मा के मामले में हमने क्लोजर रिपोर्ट पेश कर दी है पर जांच में एक वरिष्ठ पुलिस अफसर के खिलाफ कुछ ऐसे तथ्य मिले हैं जिस पर सरकार कार्यवाही कर सकती है पर सरकार ने तो कोई कार्यवाही नहीं की बल्कि उसे लगातार महत्वपूर्ण जिम्मेदारी देती रही। हाल ही में भारतीय महिला कांग्रेस की सचिव डॉ. चयनिका उनियाल ने राहुल शर्मा की मौत के मामले में एसआईटी गठित कर जांच करने का अनुरोध मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से किया है। डॉ. उनियाल का भी मानना है कि राहुल शर्मा को न्याय नहीं मिल सका है..। बहरहाल मुकेश गुप्ता जैसे वरिष्ठ अफसर को निलंबित कर जांच कराने वाले भूपेश बघेल क्या राहुल को न्याय दिलाकर उक्त पुलिस अधिकारी पर कार्यवाही करेंगे जिसकी ओर संकेत सीबीआई के तत्कालीन एसपी ने करते हुए मुख्य सचिव को पत्र लिखा था। कांग्रेस विंग की महिला सचिव के अनुरोध, मुख्य सचिव कार्यालय में राहुल शर्मा की सीबीआई जांच करने वाले एसपी के पत्र का अवलोकन कर मुख्यमंत्री एसआईटी जांच तो करा ही सकते हैं…।