जिन कागजों को आप समझ रहे वेस्ट, अब उससे भिलाई की महिलाएं बनाएंगी डायरी से लेकर कैरीबैग और फाइल कवर..

0
86

03 मई 2019 भिलाई। नगर पालिक निगम भिलाई के आयुक्त एस.के. सुंदरानी एवं निगम के अधिकारियों ने अनुपयोगी कागज से पुनर्चक्रण करते हुए कैसे पुराने कागज का उपयोग कर फिर से डायरी, कैरी बैग, फाइल कवर, पेपर सीट आदि तैयार किया जा सकता है के विषय में विस्तृत जानकारी फेरो स्क्रैप लिमिटेड से प्राप्त की।

  • भिलाई शहर को स्वच्छ एवं सुंदर बनाने हेतु निगम प्रशासन द्वारा विभिन्न प्रयास नित प्रतिदिन किए जा रहे हैं, सुखे एवं गीले कचरे को पृथक पृथक लेकर गीले कचरे को सामान्यतः पशुओं को चारा के रूप में दिया जाता है ताकि गीले कचरे का निपटान त्वरित हो सके तथा शेष बचे हुए गीले कचरे से खाद बनाने की प्रक्रिया की जाती है।
  • तथा सूखे कचरे को उनके स्वरूप के हिसाब से पृथक किया जाता है जिसमें झिल्ली, पन्नी, कांच, प्लास्टिक, के साथ ही कागज बहुतायत मात्रा में प्राप्त होती है।
  • प्रतिबंधित कैरी बैग झिल्ली,पन्नी,प्लास्टिक पर निगम प्रशासन की उड़न दस्ता टीम द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रही है, परंतु कागज के भी उचित निपटान हेतु अब निगम प्रशासन द्वारा स्वयं सहायता समूह की महिलाओं के माध्यम से कागज को पुनर्चक्रण करते हुए कैरी बैग, डायरी,नोटबुक,पेपर शीट, फाइल कवर इत्यादि तैयार किया जाएगा।
  • इस कार्य को अमलीजामा पहनाने के लिए टी.पी. लहरें को आदेशित किया गया है जिसके लिए आयुक्त सुंदरानी के निर्देश पर निगम के अधिकारियों सहित स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने भी फेरो स्क्रैप लिमिटेड पहुंचकर कागज को लुगदी बनाकर एक सांचे में डालकर एवं सुखा कर तथा इसे रंगीन कर आवश्यकता अनुरूप कटिंग कर और फिर से इसे स्टेशनरी के रूप में व्यावहारिक उपयोग मे लाने की प्रक्रियाओं के बारे में बारीकी से प्रशिक्षण प्राप्त की। 
  • इस दौरान अधीक्षण अभियंता आर.के. साहू ,उपायुक्त अशोक द्विवेदी, राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के प्रभारी अधिकारी टी.पी. लहरें, स्वास्थ्य प्रभारी धर्मेंद्र मिश्रा, सहायक स्वास्थ्य प्रभारी जावेद अली एवं स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा पुनर्चक्रण जानकारी प्राप्त की गई। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here