खाई में गिरी बस का मलबा मिला, अब तक 15 की मौत, 20 लापता….

0
250

किन्नौर, 12 अगस्त 2021। हिमाचल प्रदेश के किन्नौर में भूस्खलन स्थल से बस का मलबा और 1 और शव बरामद हुआ है। इसे लेकर मरने वालों की संख्या 15 हो गई है। राहत और बचाव कार्य जारी है। ITBP के डिप्टी कमांडेंट धर्मेंद्र ठाकुर ने बताया रात को भी भूस्खलन हो रहा था। बस का इंजन और टायर मिला है। एक और शव मिला है। मृतकों में मां और पुत्र-पुत्री समेत 4 राजस्थान के, छत्तीसगढ़ के दो, महाराष्ट्र और दिल्ली का एक-एक पर्यटक था। सभी पर्यटक दिल्ली से ट्रैवल एजेंसी के वाहन में किन्नौर घूमने आए थे।

हिमाचल प्रदेश के किन्नौर में एक भीषण लैंडस्लाइड के बाद कई वाहन मलबे में दब गए। हादसा किन्नौर में रेकॉन्ग पियो-शिमला हाइवे पर हुआ है। किन्नौर में एक बार फिर से भूस्खलन की घटना से कोहराम मच गया है। रिकांगपिओ से उत्तराखंड के हरिद्वार जा रही एचआरटीसी की बस चट्टानों के गिरने के कारण हादसे का शिकार हो गई है। हादसे में 2 साल की बच्ची समेत 11 लोगों की मौत हो गई। जबकि 60 लोगों के मलबे में फंसने की आशंका है। अब तक 14 लोगों को रेस्क्यू किया गया है। आईटीबीपी, एनडीआरएफ, सेना, पुलिस और स्थानीय लोग मदद में जुटे हुए है।

हादसे की जानकारी के बाद मौके पर आईटीबीपी, एनडीआरएफ, हिमाचल पुलिस के जवान पहुंच गए। उन्होंने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया, लेकिन दिक्कतें अब भी आ रही हैं। डर ये भी लगा हुआ है कि कहीं पहाड़ से और पत्थर ने आ गिरें। लिहाजा रेस्क्यू ऑपरेशन की टीम भी पूरी तरह से सतर्क है।

मृतकों में 2 साल की बच्ची भी शामिल

विजय कुमार (32), झोल, जिला हमीरपुर
वंशिका (2), गांव सपनी, किन्नौर
मीरा देवी (41), निचार, जिला किन्नौर
नितिशा, गांव सुंगरा, जिला किन्नौर
प्रेम कुमारी (42), गांव लेबरांग, जिला किन्नौर
ज्ञान दासी, गांव सपनी, जिला किन्नौर
राधिका (22), गांव काफनो, जिला किन्नौर
रोहित (24), तहसील रामपुर, जिला शिमला
कमलेश कुमार (34), गांव पिपुधार, सोलन
देवी चंद (53), गांव पलंगी, जिला किन्नौर

घटना के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से फोन पर बात की और किन्नौर हादसे की जानकारी ली। पीएम मोदी की ओर से हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया गया है। वहीं, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से इस हादसे को लेकर बात की है और घटनाक्रम पर नजर बनाए हुए हैं।

उत्तराखंड के हरिद्वार जा रही एचआरटीसी की बस चट्टानों के गिरने के कारण हादसे का शिकार हो गई है। बताया जा रहा है कि यह हादसा हिमाचल के किन्नौर जिले के पास निगुलसेरी में पहाड़ से मलबा गिरने के कारण हुआ है। पहाड़ी से गिरे बड़े पत्थर से बटसेरी स्थित बास्पा नदी पर बना 120 मीटर लंबा लोहे का पुल भी पलक झपकते ही धराशायी हो गया था।