युवा विधायक देंवेद्र यादव ने की पहल, पेड़-पौधे और जीव जन्तु की सुरक्षा के लिए बनायी टीम.. नुकसान न पहुंचे इसके लिए काम करेगी टीम, ये है टीम..

0
121

भिलाई 8 अगस्त, 2019। प्रदेश के सबसे युवा विधाक देवेंद्र यादव की पहल पर शहर सरकार ने एक नई पहल शुरु करने जा रही है। शहर के पेड़-पौधों, जीव जंतुओं की सुरक्षा हो सके। उन्हें किसी भी प्रकार से कोई नुकसान न पहुंचे। उनके लिए एक सुखद वातावरण तैयार कर उनके हित के लिए बेहतर प्रयास किए जा रहे है। जहां पेड़-पौधों और जीव-जतुंओं को खतरा हो, वहां उचित कार्रवाई की जा सके। इसके लिए मेयर व भिलाई नगर विधायक देवेद्र यादव और उनकी शहर सरकार ने नई और काफी सराहनीय पहल की है।

इसके लिए शहर सरकार ने जैव विविधता टीम बनाई है। निकाय में हो रही गतिविधियों के कारण इन पेड़-पौधों जीव-जंतुओं को कोई हानि न पहुंचे। उनका संरक्षण हो सके। इसके लिए भिलाई निगम में टीम बनाई गई है। जो इन सब पर नजर रखेगी और इसी विषय को लेकर काम करेंगी,ताकि पर्यावरण, जीव-जन्तुओं को कोई नुकसान न पहुंचा सकें। समिति में निकाय ऐसे लोगों को जगह दी है और समिति का गठन किया है।

जानिए कौन-कौन है समिति में

समिति में सचिव सहित 7 सदस्य है। जिसमें सामाजिक सेविका जनप्रतिनिधि मालती ठाकुर को अध्यक्ष बनाया गया है। इसके अलावा समिति में 6 सदस्य है, जिसमें समाज सेवी व स्वच्छता दूत सोनाली चक्रवर्ती, कृषक प्रेम साहू, शिक्षा के क्षेत्र से भरत भामवानी, रोजगार व्यापार केक्षेत्र से बालेश्वर चौरे, पर्यावरण की दिशा में काम करने वाले बालु राम वर्मा, परिक्षेत्राधिकार वन विभाग जिला दुर्ग वाहिद खान भी सदस्य है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here