अंजोरा और नगपुरा में कॉलेज खोलने युवाओं ने की मांग, जयंत देशमुख ने प्रभारी मंत्री साहू को सौंपा मांग पत्र, मंत्री से भी मिला सकारात्मक आश्वासन…

0
83

13 जून 2019, भिलाई। नागपुरा और अंजोरा (ख) में सरकारी कॉलेज खोलने की मांग को लेकर जिला पंचायत सदस्य व युवा नेता जयंत देशमुख ने जिले के प्रभारी मंत्री और गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू से मुलाकात की। इस दौरान जयंत ने कहा दुर्ग ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र में बीए, बीकॉम, बीएससी में दाखिले के लिए 12वीं पास छात्र-छात्राओं को दुर्गा आना पड़ता है। दुर्ग के सरकारी कॉलेजों में प्रवेश के लिए उन्हें कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। जयंत ने यह भी बताया कि इन कॉलेजों में मेरिट के आधार पर चयन प्रक्रिया होती है। जिसकी वजह से 80 फ़ीसदी छात्र-छात्राओं को प्रवेश नहीं मिल पाता है। इससे उन्हें निजी कॉलेज में जाना पड़ता है।

युवा नेता जयंत ने मंत्री साहू को यह भी बताया कि कालेज नहीं होने से अधिकांश छात्रों का भविष्य अंधकार में है। इसलिए क्षेत्र की जनता की भलाई के लिए और छत्तीसगढ़ के आगामी भविष्य के लिए अंजोरा ( ख) व नगपुरा में एक-एक शासकीय कॉलेज खोला जाए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here