जोमैटो के डिलीवरी बॉय कमराज ने जनता से लगाई मदद की गुहार, कहा- मेरे पिता नहीं है, मैं अपने परिवार में कमाने वाला इकलौता व्यक्ति हूं

0
81

नई दिल्ली। सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो वायरल हुआ है। जिसकी वजह से ऑनलाइन फूड डिलीवरी एप जोमैटो चर्चा में है। इस वीडियो में आरोप है कि जोमैटो के डिलीवरी बॉय ने कस्टमर (हितेशा चंद्रानी) के मुंह पर पंच मार दिया था, जिसकी वजह से कस्टमर की नाक से खून बहने लगा था। वहीं इसके बाद डिलीवरी बॉय कमराज ने कहा था कि उन्होंने खुद से ही स्वयं को चोट पहुंचाया था। 
[इस बीच कमराज का सोशल मीडिया पर एक नया वीडियो सामने आया है। जिसमें वह मदद की गुहार लगा रहे हैं। 
[वीडियो में हाथ जोड़कर कामराज कह रहे हैं कि ‘मेरा किसी के खिलाफ शिकायत करने का कोई इराद नहीं है। क्योंकि मैं शांतिपूर्वक अपना जीवन जीना चाहता हूं। मैं आप सभी से इस केस से बाहर निकलने में मदद करने के लिए आग्रह करता हूं। 15 साल पहले मेरे पिता का निधन हो गया था। मेरी मां डायबटीज की मरीज हैं. मैं अपने परिवार में कमाने वाला इकलौता व्यक्ति हूं। मुझे इस केस से बाहर आने में मदद करे।’ 
क्या है पूरा मामला?गौरतलब है कि कुछ दिन पहले एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें कस्टमर ने कहा था कि वह जोमेटौ से कुछ खाने के लिए ऑर्डर की थी, हालांकि जब ऑर्डर में देरी होने लगी तो उन्होंने ऑर्डर कैंसिल कर दिया। इसके बाद भी डिलीवरी बॉय उनके घर पहुंच गया और ऑर्डर लेने के लिए कहने लगा। जब उसने ऑर्डर लेने से मना कर दिया तो वह उनके मुंह पर पंच मार दिया। 
[ वहीं इसके बाद डिलीवरी बॉय ने कहा कि ‘ट्रैफिक की वजह से खाने पहुंचाने में देरी हुई। मैं उनके अपार्टमेंट पहुंचकर उन्हें खाना दिया। और देरी के लिए माफी भी मांगी। इसके बाद पैसे का इंतजार करने लगा। इस दौरान मुझे पता चला कि वह ऑर्डर कैंसिल कर दी हैं तो मैं उनसे खाना वापस मांगने लगा। इसके बाद वह मेरे साथ बदसलूकी करने लगी। मेरे ऊपर चप्पल फेंकने लगी, इस दौरान मैं अपने हाथ से हटने की कोशिश करता हूं। वह मेरे हाथ को हटाने लगती है, जिसके बाद उनके मुंह पर उनकी अंगूठी लग जाती है।’
[वही जोमैटो ने कहा है कि वह इस मामले में पुलिस की जांच में सहयोग करेंगे। हम दोनों के संपर्क में हैं। हम सच्चाई तक पहुंचना चाहते हैं।