लवर को मॉडल पर हुआ बेवफाई का शक, तो बेहरहमी से कर दिया 19 साल की गर्लफ्रेंड का क़त्ल, कुचल दिया चेहरा..

0
380

16 जुलाई 2019, मुंबई। जिस प्‍यार को पाने के लिए 19 साल की एक उभरती हुई मॉडल ने अपना सबकुछ छोड़ दिया उसी ने उसकी बेहरमी से हत्‍या कर दी। मिस इंडिया 2019 की टॉप फाइनलिस्‍ट रही खुशी जगदीश परिहार की बीते 12 जुलाई को उसके ब्‍वॉयफ्रेंड ने हत्‍या कर दी थी। शव की पहचान न हो सके उसके लिए बॉयफ्रेंड ने खुशी के चेहरे पर पत्‍थर से कई वार किए। पुलिस ने इस हत्‍याकांड को सुलझा लिया है और आरोपी ब्‍वॉयफ्रेंड अशरफ शेख उर्फ आशू को गिरफ्तार कर लिया है। अशरफ और खुशी दोनों लिव इन रिलेशन में रहते थे।

शनिवार को खुशी का शव हाईवे के पास मिला था।

विस्‍तार से जानिए पूरा मामला

जानिए हत्‍या की पूरी कहानी, बेरहमी से कुचला चेहरा, एक हाथ का पंजा भी गायब

जानकारी के अनुसार नागपुर पुलिस को सूचना मिली थी कि पंधुरना-नागपुर राजमार्ग पर एक युवती का शव पड़ा हुआ है। जब पुलिस मौके पर पहुंची तो पाया कि लड़की के चेहरे को बुरी तरह से कुचल दिया गया था। युवती की लाश, कपड़े और जूते को देखकर पुलिस ने अंदाजा लगाया कि ये युवती ग्रामीण इलाके की नहीं है। युवती के सिर को पत्थर से कुचला गया था, इसके अलावा शरीर पर अन्य जगहों पर भी चोट के निशान थे। एक हाथ का पंजा भी गायब था।

ऐसे हुई शिनाख्त

युवती के हाथ और छाती पर टैटू गुदा हुआ था। जिस पर छाती पर अंग्रेजी में ‘क्वीन’ और हाथ पर ‘खुशी और आशू’ एक साथ लिखा हुआ था। इसी टैटू से युवती की पहचान खुशी परिहार के रूप में हुई। खुशी ने जो टी-शर्ट पहनी थी, उस पर बार कोड लगा था जो नागपुर के ही एक मॉल का था। इसी मॉल से पुल‍िस को सारी जानकारी म‍िल गई। पुलिस ने सोशल मीडिया पर भी खुशी की पड़ताल की जिसमें खुशी का इंस्टाग्राम पेज सामने आया। खुशी ने अपने इंस्टा पेज पर टैटू की कुछ तस्वीरें भी डाल रखी थीं। यहीं से पुलिस को खुशी के प्रेमी अशरफ के बारे में भी जानकारी मिली। सोशल मीडिया पर खुशी ने अपने प्रेमी अशरफ के साथ कई तस्वीरें भी साझा कर रखी थीं।

अशरफ के पिता ड्रग्स कारोबारी

कैरेक्‍टर पर शक करता था अशरफ

छानबीन में पुलिस को पता चला कि अशरफ शेख और खुशी का लंबे समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था। अशरफ को खुशी का दूसरे लड़कों के करीब रहना पसंद नहीं था। अशरफ को खुशी के चरित्र पर शक था, इसी के चलते उसने खुशी की निर्मम हत्या कर दी और पहचान छुपाने के लिए खुशी के चेहरे को पत्थर से कुचकर खराब कर दिया। फिलहाल आरोपी अशरफ शेख पुलिस के हिरासत में है।

अकेली रहती थी खुशी

अशरफ के पिता ड्रग्स कारोबारी

बता दें कि, आरोपी अशरफ शेख आईवीएम रोड, गिट्टी खद्दान का रहने वाला है। वो पेशे से बार्बर है और झिंगबाई टाकली परिसर में जॉन नाम से सैलून चलाता है। वहीं अशरफ का पिता अफसर शेख उर्फ अफसर अडी शहर का सबसे बड़ा गांजा विक्रेता है। अफसर को पुलिस ने इससे पहले कई बार गिरफ्तार भी किया है।

कैरेक्‍टर पर शक करता था अशरफ

अकेली रहती थी खुशी

जांच में ये भी सामने आया है कि, खुशी अपने परिवार से अलग रहती थी। कुछ दिनों पहले ही उसने गिट्टी खद्दान के वेलकम सोसायटी में एक फ्लैट किराए पर लिया था। वहीं उसके माता पिता डिगडोह परिसर में रहते थें। अशरफ शेख ने पुलिस के सामने अपना जूर्म कबूल कर लिया है और उसने पुलिस को बताया कि, वारदात के दिन वो खुशी को अपने कार में बिठाकर लेकर गया था और रास्ते में उसने उसकी हत्या कर उसके चेहरे को कूचल दिया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here