केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने इंस्टा में लिखी कहानी, पोस्ट खूब हो रही वायरल, लोगों ने कहा- आपको तो पीएम होना चाहिए..

0
138

16 जुलाई 2019, नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने अपने इंस्टा अकाउंट पर एक कविता शेयर की है। जिसे उन्होंने खुद ही लिखा है। कविता को शेयर करते हुए ईरानी ने लिखा, कल लिखी थी और आज पोस्ट कर रही हूं ‘काम कर’ वाले कमेंट ना करें। इस कविता के शेयर होने के कुछ घंटे के भीतर ही 14 हजार से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं और काफी लोग कमेंट भी कर रहे हैं। कविता से खुश कुछ यूजर तो उनको पीएम बनते देखना चाहते हैं।

ये है ईरानी की लिखी कविता

पूछा मैंने समझने को फ़ितरत उसकी, किस भगवान पे है एतबार, हाज़िर जवाब बोला, वही, जो करे काम इल्तज़ा पे हर बार. मैंने कहा डर नहीं लगता कहते हुए, ज़रूरतों को प्रार्थनाओं के तराज़ू में तोलते हुए; पलट कर मुस्कुराते हुए बोला, डर कैसा जब दुनिया ही बाज़ार बन के रह गयी उम्मीदों की- उम्मीद हर दिन की ज़िंदगी जी सके वो उसूलों के दम पे, अफ़सोस ये के हर शाम उन उसूलों की बलि लेती. उम्मीद ये की कोई हो जो सिर्फ सिरत को देखेसमझे, प्यार करे, अफ़सोस जब सूरत की चौखट न पार कर सके एहसास. उम्मीद ये की जिस रोटी की तलाश में निकला वो दिन के उजाले में मिलेगी ज़रूर, अफ़सोस तब जब उसे रात के अंधेरे, भूख के आंसूओं में तबदील करे. मैं चुप थी क्यूंकि लफ़्ज उसके किसी खंजर से कम न थे, बोला वो ढूंढ ले तू भी कोई भगवान ऐसा, जो तेरी उम्मीदों को सुनने की कम से कम कीमत न लें.

यूजर बोला- आपको बनना चाहिए पीएम

स्मृति ईरानी के इस पोस्ट पर यूजर कमेंट भी खूब कर रहे हैं। कई लोग शायरी की जुबान में ही रिप्लाई कर रहे हैं तो कुछ ईरानी की तारीफ कर रहे हैं। एक यूजर ने तो उनकी तारीफ करते हुए लिखा कि आपको अगली पीएम होना चाहिए।

 यूजर बोला- आपको बनना चाहिए पीएम

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here