छत्तीसगढ़ में कोरोना से 12 नक्सलियों की मौत…हेलीकॉप्टर से पर्चे फेंक ग्रामीणों को किया आगाह

0
104

सुकमा। छत्तीसगढ़ के नक्सली क्षेत्र बस्तर में कोरोना आक्रमक रूप दिखा रहा है। आम जनता से लेकर नक्सली दलों में ये प्रवेश कर चुका है। इसी बीच दंतेवाड़ा पुलिस द्वारा बड़ी संख्या में नक्सलियों को कोरोना होने संक्रमित होने का दावा किया जाता रहा है, जिसके बाद एक आत्मसमर्पित कोरोना संक्रमित दंपत्ति का बयान भी दंतेवाड़ा पुलिस द्वारा जारी किया गया था।

  • इस घटना के बाद से दंतेवाड़ा बीजापुर और सुकमा के सरहदी गांव में हेलीकॉप्टर के माध्यम से पर्चे गांव-गांव में फेंके गए।
  • यह पर्चे पुलिस के द्वारा फेंके गए और इसमें कोरोनावायरस एहतियात बरतने के निर्देश के साथ-साथ नक्सलियों में कोरोना संक्रमण व 12 नक्सलियों की इससे मौत की बात पर्चे में लिखी हुई है।
  • सिलगेर इलाके के ग्रामीणों ने बताया कि बीते दिनों से यहां हेलीकॉप्टर द्वारा पर्चा फेंका जा रहा है, जिसमें कोरोनावायरस और नक्सलियों की बात लिखी हुई है।
  • हेलीकॉप्टर से फेंके गए पर्चे में लिखा था कोरोनावायरस खतरनाक है मास्क पहनकर चलो बार-बार साबुन से हाथ धो सामाजिक दूरी का पालन करो।
  • इसके अलावा सबसे प्रमुख बात जो पर्चे में लिखी थी वह यह थी कि अब तक 12 नक्सलियों की मृत्यु कोरोनावायरस हो चुकी है।
  • इसलिए कोरोना संक्रमित नक्सलियों के संपर्क में आने से बचें नक्सलियों के बहकावे में व जाल में ना आए। हालांकि इस पूरे मामले पर ग्रामीणों ने किसी तरह की प्रतिक्रिया नहीं दी।