Mob Lynching मामले में 2 जवानों पर गिरी गाज, हुए सस्पेंड, भीड़ ने पुलिसकर्मियो के सामने ही की थी युवक की पिटाई..

0
60

23 जुलाई 2019, भानुप्रतापपुर। छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले के भानुप्रतापपुर ब्लॉक के बोगर गांव में एक युवक की भीड़ के द्वारा हाथ बांध कर पिटाई करने का मामला सामने आया था। इसी सिलसिले में जिले के कप्तान गोवर्धन ठाकुर ने सहायक सब इंस्पेक्टर पलटू राम मंडावी और प्रधान आरक्षक लोकेश साहू को निलंबित कर दिया है। चोरी के आरोपी की पिटाई के दौरान पुलिस बल द्वारा घोर लापरवाही की गई थी। इसी लापरवाही के कारण इन्हे निलंबित कर दिया गया है।

बता दें कि कांकेर जिले से मॉब लिंचिंग का एक मामला सामने आया था। जिसमें दिन दहाड़े चोरी के आरोप में लोगों ने एक युवक की पिटाई कर दी। अब युवक की पिटाई का ये वीडियो काफी वायरल हो रहा है। सबसे चौकानी वाली बात ये है कि ग्रामीणजन पुलिस के सामने ही युवक की पिटाई कर रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here