Karnataka Floor Test Live: कुमारस्वामी की गिरी सरकार, नहीं साबित कर सकी बहुमत, पक्ष में पड़े सिर्फ 99 वोट, पढ़े अब तक की पूरी अपडेट…

0
60

23 जुलाई 2019, बेंगलुरु। कर्नाटक की कुमारस्‍वामी सरकार गिर चुकी है। राज्‍य की कांग्रेस-जेडीएस की गठबंधन सरकार विधानसभा में अपना बहुमत साबित नहीं कर सकी।

विश्‍वास मत पर वोटिंग के बाद जब वोटों की गिनती की गई तो कुमारस्‍वामी के पक्ष में कम वोट पड़े। विश्वासमत के खिलाफ 105 वोट पड़े हैं, जबकि विश्वासमत के पक्ष में 99 वोट पड़े। इसके साथ ही कर्नाटक में कुमारस्वामी की सरकार गिर गई है।

विधानसभा में भाजपा विधायक विक्ट्री साइन दिखाते नजर आए। सदन में मौजूद विधायकों ने बीएस येदुरप्पा को बधाई दी। कुमारस्वामी अब राज्यपाल को इस्तीफा सौंप देंगे। उम्मीद जताई जा रही है कि इसके बाद राज्यपाल येदुरप्पा को मुख्यमंत्री पद के लिए बुला सकते हैं।

कर्नाटक में विश्वासमत को लेकर हो रही बहस के दौरान कर्नाटक के मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने कहा कि कहा कि उनके बारे में नकारात्मक रिपोर्ट्स से वे काफी आहत हुए और वे खुशी-खुशी पद छोड़ देते। सरकार के बारे में बोलते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने एक ऐसी सरकार चलाई जिस पर लगातार गिरने का बादल मंडरा रहा था।

सदन में बहुमत साबित करने के दौरान बहस में बोलते हुए कर्नाटक के मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने कहा कि उन्होंने सरकार बचाने के लिए काफी जद्दोजहद की क्योंकि सदन के नए नेताओँ ने उनसे इसकी अपील की थी।

विश्वासमत को मोड़ने का कोई इरादा

कर्नाटक विधानसौदा में बहुमत को लेकर चल रही बहस के दौरान मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने खुद को राज्य का एक्सीडेंटल सीएम बताया। काफी मुश्किल घड़ी में सरकार बचाने की अपनी कड़ी मेहनत को बताते हुए कुमारस्वामी ने कहा कि उस वक्त हमने सरकार चलाई जब यह लगातार कयासबाजी हो रही थी कि सरकार गिर रही है।

विधानसभा में कुमारस्वामी ने पुराने दिनों को किया याद

उन्होंने कहा- पिछले करीब चौदह महीने से हमने उस स्थिति में सरकार चलाई है जब लगातार सरकार गिरने की कयासबाजी हो रही थी। मैं अथॉरिटीज को धन्यवाद करना चाहता हूं जिन्होंने निश्चित समय-सीमा के साथ काम किया, जो बीजेपी ने हमें दिया था। उन्होंने दिन-रात काम किया और अगर हमने इन महीनों के दौरान कुछ किया तो वे सब उनकी बदौलत किया है।

Live Updates:

  • मायावती के निर्देश के बावजूद बहुजन समाज पार्टी के विधायक भी नहीं पहुंचे। निर्दलीय विधायकों ने भी विश्वासमत के दौरान हिस्सा नहीं लिया।
  • रामलिंगा रेड्डी, जिन्होंने पिछले हफ्ते अपना इस्तीफा वापस लिया था. उन्होंने सरकार के पक्ष में वोट किया।
  • 7:35- कर्नाटक विधानसभा में विश्वास मत लिए चल रही वोटिंग खत्म हो गई। अब जल्द ही परिणाम की घोषणा की जाएगी।
  • 7:27 स्पीकर आप सभी सम्‍मानित वोटिंग काउंटिंग के लिए अपनी सीट पर बैठें, (क्योंकि यहां इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग नहीं हो रही।)
  • 7:26 -सरकार के पक्ष में बहुमत नहीं-भाजपा
  • स्पीकर : क्या आप इस्तीफा दे चुके विधायकों को दोबारा लेंगे?
  • कुमारस्वामी : नहीं कोई गुंजाइस नहीं, हमने तय किया है कि उन्हें कभी वापस नहीं लिया जाएगा।
  • सिद्धारमैया : राज्य में हम बाढ़ आने देंगे लेकिन उन्हें वापस नहीं लेंगे।
  • विधानसौदा में विश्वासमत पर वोटिंग शुरु हो चुकी है। उधर, भारतीय जनता पार्टी ने कहा कि कुमारस्वामी सरकार के गिरने के खतरा है क्योंकि उसके पास जरूरी बहुमत का आंकड़ा नहीं है।
  • बेंगलुरू के पुलिस कमिश्नर आलोक कुमार ने कहा- आज और कल हम शहर में धारा 144 लागू करने जा रहे हैं। सभी पब और शराब की दुकानें 25 तक बंद रहेंगी। अगर कोई इस नियम का उल्लंघन करते हुए पाया जाता है तो उन्हें सजा दी जाएगी।
  • कुमारस्वामी ने कहा कि मैं काफी संवेदनशील और भावनात्मक व्यक्ति हूं। जब मैनें अपने खिलाफ रिपोर्ट देखी तो मैं इस सोच में पड़ गया कि क्या मुझे मुख्यमंत्री होना चाहिए। मेरी भावना आहत हूं और खुशी-खुशी मैं पद छोड़ दूंगा।
  • कुमारस्वामी ने ऋण माफी पर लोगों का ध्यान खींचते हुए कहा- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने लोकसभा चुनावों के दौरान यह कहा था कि ऋण माफी विफल योजना थी। इस योजना के लिए दो बजट में हमने 25 हजार करोड़ रुपये दिए। कांग्रेस नेता सिद्धारमैया की तरफ से 2018 के फरवरी बजट में जो भी घोषणा की गई थी, हमने किसी में कोई कटौती नहीं की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here