Raipur: रायपुर के लाभांडी में बच्चे-महिला समेत 27 लोग डायरिया के चपेट में आये, 11 लोगों की हालत गंभीर

0
53
27 people including children and women were affected by diarrhea in Labhandi, Raipur, condition of 11 people is critical.

 Diarrhea In Raipur: प्रदेश में डायरिया तेजी से पांव पसार रहा है. लोगों को डायरिया डराने लगा है. जिला अस्पताल पंडरी में डायरिया के 11 मरीज़ भर्ती हुए हैं.रायपुर के लाभांडी के पीएम आवास कालोनी में निगम की लापरवाही की वजह से डायरिया फैल गया है। दो सौ बत्तीस परिवार रहे रहे हैं। इस कालोनी में अब तक 27 लोग इसकी चपेट में आ गए हैं।

राजधानी रायपुर के लाभांडी के पीएम आवास कालोनी में निगम की लापरवाही की वजह से डायरिया फैल गया है। दो सौ बत्तीस परिवार रहे रहे हैं। इस कालोनी में अब तक 27 लोग इसकी चपेट में आ गए हैं। डॉक्टर दीक्षिता त्रिपाठी ने बताया कि इमरजेंसी में दो दिनों में 11 मरीज़ पहुंच चुके हैं. कुछ ICU में भर्ती हैं, कुछ मरीज़ नॉर्मल वार्ड में भर्ती हैं. इनमें एक प्रेग्नेंट महिला भी डायरिया से संक्रमित है. सभी लाभांडी में डायरिया से संक्रमित हुए हैं.

कालोनी अध्यक्ष सूरज यादव ने बताया कि पिछले 15 दिनाें से निगम का टैंकर नहीं आया है। जिसकी वजह से लोगों को कालोनी में मौजूद बोर का पानी पीना पड़ा। हालांकि बोर का पानी दूषित है इस मामले में िशिकायत हुई थी, जिसके बाद बोर के पानी की उपयोगिता को रोक दिया गया था और निगम द्वारा लगातार यहां पर टैंकर की व्यवस्था कराई जा रही थी।