Chhattisgarh: बीजापुर में सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में 6 नक्सली ढेर

0
44
Chhattisgarh: 6 Naxalites killed in encounter between security forces and Naxalites in Bijapur

Chhattisgarh News: होली के त्योहार पर भी छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में नक्सलियों खूनी वारदात को अंजाम देने से बाज नहीं आए। नक्सलियों ने होली खेल रहे तीन ग्रामीणों की हत्या कर दी। जिसके बाद नक्‍सलियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया गया है। एनकाउंटर में छह नक्‍सलियों को ढेर कर दिया है। बीजापुर जिले में नक्सली एरिया में बुधवार (27 मार्च) को सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई, जिसके बाद तलाशी अभियान चलाया गया। न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार 6 नक्सलियों के शव बरामद किए गए हैं।

सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़

बीजापुर जिले के चिकुरबत्ती-पुसबाका के पास वन क्षेत्र में सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ के बाद छह नक्सलियों के शव बरामद किए गए। नक्सलियों के खिलाफ ऑपरेशन में डीआरजी, सीआरपीएफ 229, कोबरा की टीम शामिल थी।

सर्चिंग ऑपरेशन जारी

मुठभेड़ के बाद इलाके में सर्चिंग ऑपरेशन जारी है। बता दें कि नक्सलियों के खिलाफ मुठभेड़ सुबह लगभग 7-8 बजे के बीच हुई। बताया जा रहा है कि सुरक्षा बलों को देखकर नक्सलियों ने पहले फायरिंग शुरू की, जिसके बाद जवाबी कार्रवाई में ताबड़तोड़ फायरिंग की गई।

तीन ग्रामीणों की गला रेतकर कर हत्या

बीजापुर जिले के घोर नक्सल प्रभावित क्षेत्र बासागुड़ा में नक्सलियों ने 3 ग्रामीणों की गला रेतकर हत्या कर दी। जिसके बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल है। इससे एक दिन पहले नक्सलियो ने DRG जवान को गोली मारी थी, हालांकि उसकी जान बच गई।

DRG जवान की पीठ में मारी गोली

बीजापुर नगर के अटल आवास में डीआरजी जवान दीपक दुर्गम को नक्सलियों ने गोली मारी थी, जो कि उनकी पीठ में लगी है। जवान दीपक अटल आवास में रहता है। जो कि बालक छात्रावास के पीछे अपने घर से बाहर निकला था। तभी उनको निशाना बनाया गया।