फस्ट फेज की काउंसलिंग में अपोलो कॉलेज ऑफ फिजियोथैरेपी को 55 सीटें आबंटित, अब 76 अंक से कम प्राप्तांक विद्यार्थियों के लिए ऑनलाइन पंजीयन शुरु करने की मांग तेज..

0
76

दुर्ग 29 अगस्त, 2019। चिकित्सा शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित प्रथम ऑनलाईन काऊंसलिंग में आज दिनांक 29 अगस्त 2019 को छत्तीसगढ़ राज्य के शासकीय फिजियोथैरेपी महाविद्यालय की शासकीय सीटों और अपोलो फिजियोथैरेपी महाविद्यालय की शासकीय नियतांश एवं प्रबंधन नियतांश की स्नातक सीटों का प्रथम ऑनलाईन काउंसलिंग आबंटन सूची जारी की गई है। जिन अभ्यर्थियों को आबंटन प्राप्त हुआ है वे पूर्व में विदित नियम का पालन करते हुए द्वितीय काउंसलिंग में सम्मिलत होना चाहते है उन्हे स्क्रुटनी करवाना तथा स्क्रुटनी में पात्र होना आवश्यक होगा। संस्था में प्रवेश लेने के उपरांत अपग्रेडेशन चाहते है वे ऑनलाईन प्रवेश उपरांत अपग्रेडेशन हेतु स्वयं अभ्यर्थी ऑनालाईन अपग्रेडेशन चयन कर सकेंगे।

उल्लेखनीय है कि प्रथम चरण की प्रक्रिया में ही अपोलो कॉलेज ऑफ फिजियोथैरेपी में उपलब्ध 69 सीटों में 55 सीटों पर आबंटन आदेश जारी कर दिया गया है जिसमें चयनित विद्यार्थियों को दिनांक 9 सितंबर तक संस्था में संपर्क कर प्रवेश सुनिश्चत करना है, इसके पश्चात द्वितीय चरण की काउंसलिंग प्रक्रिया प्रारंभ की जायेगी।

जितने भी विद्यार्थी चयनित हुये है उनकी सूचीं www.cgdme.co.in में उपलब्ध है, विद्यार्थी अपने समस्त मूल दस्तावेजों के साथ अंतिम तिथि के पूर्व संपर्क करें, अंतिम तिथि निकल जाने के पश्चात किसी भी परिस्थति में प्रवेश स्वीकार नहीं किया जायेगा एवं 9 सितंबर के पश्चात मेरिट में आये हुए अन्य विद्यार्थियों को द्वितीय काउंसलिंग में अवसर दिया जायेगा।

चिकित्सा शिक्षा विभाग द्वारा जारी प्रथम सूचीं में नीट में प्रियंका अग्रहरि प्राप्तांक 422 अंक प्रथम रैंक में चयनित हुई है एवं 105 वें क्रम पर लोकेश मौर्य नीट प्राप्तांक 76 (अनारक्षित रैंक 223) चयनित हुये है 9 सितंबर के पश्चात द्वितीय चरण की काउंसलिंग प्रारंभ की जायेगी जिसकी सूचना विभाग द्वारा वेबसाईड के माध्यम में प्रकाशित की जायेगी।

उल्लेखनीय है कि सीजी मेट्रो ने इस संबंध में खबर लगातार प्रकाशित करता रहा है। हमने इस मुद्दे को उठाया था कि जिनका 76 अंक के नीचे प्राप्तांक वाले विद्यार्थी ऑनलाइन पंजीयन नहीं करा पा रहे है। यदि विभाग उनसे कम अंक के विद्यार्थी का पंजीयन करा पाएगा। तो शेष विद्यार्थी भी फिजियोथैरेपी में एडमिशन ले सकेंगे।