इन चार सहकारी समिति के 8 हजार किसानों को अब नहीं पड़ेगा भटकना… गोहरापदर में खुलेगा जिला सहकारी बैंक

0
238

देवभोग@मनमोहन नेताम। अब अमलीपदर क्षेत्र के किसानो को बैंकिंग कार्य के लिए  80 से 100 किंमी का सफर तय कर मैनपुर नही  जाना पड़ेगा।सीएम भूपेश के निर्देश पर गोहरापदर में जिला सहकारी बैंक  खोलने की अनुमति मिली। अब 8 हजार किसानों को 20 किंमी की परिधि में उपलब्ध होगा बैंक।

भौगोलिक परिस्थितियों के चलते मैनपुर ब्लॉक के अमलीपदर, गोहरापदर इलाके में रहने वाले किसानों को बैंकिग कार्य के लिए 80 से 100 किंमी का सफर तय कर मैनपुर स्थित जिला सहकारी बैंक के ब्रांच जाना पड़ता था।धान बिक्री के रूपये, बोनस व कर्ज से सम्बंधित लेन देन के लिए जाना पड़ता था।किसान नेता व ब्लॉक कांग्रेस अमलिपदर अध्यक्ष तपेश्वर ठाकुर ने बताया कि अनेकों बार तो एक ट्रांजकेशन के लिए 4 से 5 बार भी आना जाना पड़ता था, सुबह निकले तो लौटने में देर रात का वक़्त लगता था।

तपेश्वर ने बताया कि ब्लॉक जिला के एक प्रतिनिधि मंडल कांग्रेसी नेता सजंय नेताम के नेतृत्व में नवम्बर माह में सीएम भूपेश बघेल, सहकारिता मंत्री प्रेम सिंह टेकाम एवं जिले के पर प्रभारी मंत्री गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू से  भेंट कर इस समस्या को अवगत कराए थे।सरकार ने समस्या को सज्ञान लेते हुए वर्षों पूरानी मांग को पूरा कर दिया।अब अमलिपदर, उरमाल, तेतलखूटी एवं कांडकेला आदिम जाति सहकारी समिति के अधीन आने वाले 8 हजार किसानों को 20 किंमी की परिधि में बैंकिंग सूविधा मिलेगी।मामले में सहकारिता विभाग के उप प्रबंधक केपी जोशी ने कहा कि ,गोहरापदर ब्रांच खोलने की अनुमति मिल गई है।

लॉकडॉउन के चलते स्थल चयन एवं अन्य भौतिक संसाधन सेटल करने की प्रक्रिया रूक गई है,अब जल्द ही ब्रांच की स्थापना गोहरापदर में किया जाएगा।इस शाखा में 4 आदिम जाति सेवा सहकारी समिति से जुड़े किसान सदस्य बैंक के सदस्य(ग्राहक) होंगे ।

फाइल फोटो-जब नवम्बर माह में प्रतिनिधि मंडल सीएम भूपेश से भेंट कर समस्या से अवगत कराया था।