पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष श्वेता शर्मा बोलीं- ओड़िशा की तर्ज पर प्रदेश के पंचायतों को भी सशक्त करें सरकार

0
154

गरियाबंद@मनमोहन नेताम। पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. श्वेता शर्मा ने पंचायती राज दिवस पर कहा कि कोरोना के खिलाफ छिड़ी जंग में इस विषम परिस्थितियों में पंचायतों को आर्थिक रूप से मजबूत करने की आवश्यकता है। ओड़िशा सरकार की तर्ज पर प्रत्येक पंचायत के खाते में कम से कम 5 लाख रुपये भेजा जाना चाहिए जिसे कोरोना संघर्ष के लिए व्यय किया जा सके।

  • लॉकडॉउन खुलने के बाद जिले भर के 40 हजार से भी ज्यादा मजदूर जो बाहरी राज्य में फंसे है, उन्हें आते ही पंचायत क्वारेंटाइन कराये। इसकी भी व्यवस्था समय रहते किया जाना चाहिए।
  • ब्लॉक स्तर पर संसाधनो की कमी है,मजदूरों के लौटते ही ब्यवस्था संभालना अकेले ब्लॉक प्रसाशन के बस में नहीं होगा।
  • श्वेता ने कहा कि मनरेगा के मजदूरों को नियमित रूप से साप्ताहिक भूगतान हो इस बात का भी ध्यान रखा जाना चाहिए।
  • पंजीकृत कूल मजदूर परिवार के एक तिहाई मजदूर भर अभी काम मे आ रहे हैं,नियमित भूगतान हुआ तो इनकी संख्या में इजाफा होगा।
  • इससे मजदूर परिवार इस संक्रमण काल मे आर्थिक रूप से मजबूत हो सकेंगे।सोसल डिस्टेन्स कायम रह सके इसके लिए श्वेता ने सुझाव दिया है कि पँचायत के समस्त पेंशन योजना का भुगतान बैंक अपने, बैंक मित्रों के जरिये घर जा कर करे।
  • इससे न तो बैंकों में भीड़ लगेगी न ही मजदूर परिवार को काम छोड़ कर बैंकों का चक्कर लगाना पड़ेगा।