दुर्ग और सागर से जब्त किया 9.3 किलो सोना, पांच लोग गिरफ्तार, मुख्य आरोपी प्रकाश सांखला की जमानत खारिज….

0
200

दुर्ग। डीआरआई अधिकारियों ने 9.3 किलोग्राम सोने की तस्करी में छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स के उपाध्यक्ष प्रकाश सांखला सहित पांच लोगों को गिरफ्तार किया, जिसकी कीमत 4.64 करोड़ है। चैंबर ऑफ कॉमर्स उपाध्यक्ष और बहुचर्चित सराफा व्यवसायी प्रकाशचंद सांखला की जमानत खारिज कर दी गई है। प्रकाशचंद सांखला को डायरेक्टरोरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस (DRI) ने गिरफ्तार किया है। छापेमारी में बड़ी मात्रा में अघोषित सोना और चांदी मिला है। अब आरोपी को सागर कोर्ट में पेश करने की तैयारी है।

छत्तीसगढ़ के व्यापारी सरकारी विभागों की निगाह से बचाकर सोने-चांदी की स्मगलिंग करते हैं, इस बात का बड़ा सबूत ये कार्रवाई है। DRI के एक अधिकारी ने बताया कि ज्यादातर मामलों में सोने की स्मगलिंग दुबई से शुरू होती है। वहां से गुपचुप तरीके से कारोबारी म्यांमार, बांग्लादेश, फिर भारत में नॉर्थ ईस्ट राज्यों और बंगाल से सोना या चांदी तस्करी करवाकर मंगाते हैं।

DRI के भोपाल युनिट के अफसरों को खबर मिली थी कि एक कार में सोना की स्मागलिंग की जा रही है। गाड़ी को सागर से पहले टीम ने खोज निकाला इसमें से 7.8 किलो सोना मिला और तीन लोग पकड़े गए। इसके बाद इनका एक और साथी पकड़ में आया चारों ने दुर्ग के प्रकाश का नाम बताया तो गुरुवार DRI रायपुर की टीम ने प्रकाश को पकड़ा।

दुर्ग में प्रकाश के ठिकानों की जांच करने पर टीम को 1.5 किलो सोना और 64 लाख रुपए मिले। DRI की टीम को पता चला कि सोने को छत्तीसगढ़ से MP भेजने में प्रकाश का अहम रोल था। सागर में पहले ही टीम 7.8 किलो सोना पकड़ चुका थी। अब मामला लगभग 4 करोड़ के विदेशी सोने का है जो गलत तरीके से कस्टम की निगाहों से बचाकर भारत आया और फिर छत्तीसगढ़ और एमपी के कारोबारी इसकी सौदेबाजी कर रहे थे। सागर में पकड़ाई सोने की खेप सागर के बड़ा बाजार में एक कारोबारी की दुकान पर पहुंचाया जाना था। मामले में बड़ा बाजार के बड़े कारोबारी का नाम सामने आ रहा है।