छत्तीसगढ़ के इस जिले में नो वैक्सीन-नो सैलेरी का आदेश हुआ निरस्त….

0
85

पेंड्रा। 21 मई को गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले में सहायक आयुक्त के एस मसराम ने आदेश जारी किया था जिसमें नो वैक्सीन-नो सैलेरी का जिक्र है। अधिकारी के जारी आदेश की एक प्रति सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है और लोगों ने आदेश पर नाराजगी जाहिर की है। जिसके बाद इसे निरस्त कर दिया गया है।

जून माह का वेतन रोकने का दिया था आदेश

सहायक आयुक्त केएस मसराम ने टीकाकरण नहीं कराने पर कर्मचारियों के वेतन रोकने के अपने आदेश पर रोक लगा दी है। सहायक आयुक्त ने टीकाकरण नहीं कराने वाले कर्मचारियों के जून माह का वेतन रोकने का आदेश दिया था।

टीकाकरण कार्ड कार्यालय में जमा करने दिया था आदेश

इस आदेश में जिले में आदिवासी कल्याण विभाग द्वारा संचालित कार्यालयों, आश्रमों (आवासीय विद्यालयों), छात्रावासों में कार्यरत अधिकारियों और कर्मचारियों को टीका लगवाने के बाद अपने कार्यालय में टीकाकरण कार्ड जमा करने को कहा गया था।