छत्तीसगढ़ में 99% स्वास्थ्य कर्मियों को लग चुकी वैक्सीन, छत्तीसगढ़ सहित इन राज्यों में बीते सप्ताह सक्रिय मामलों में आई कमी

0
161

नई दिल्ली। नीति आयोग के सदस्य (स्वास्थ्य) डॉक्टर वीके ने आज देश में कोविड टीके के उत्पादन पर अहम प्रेस कॉन्फ्रेंस की। उन्होंने बताया कि देश में हर महीने में 1.5 करोड़ कोवैक्सिन टीके उत्पादन किया जा रहा है। इसके उत्पादन को 10 करोड़ खुराक प्रति माह तक बढ़ाने की योजना है। पीसी में डॉक्टर पॉल ने देशभर में हेल्थकेयर वर्कर्स को टीके की स्थिति पर जानकारी दी। उन्होंने बताया कि देश में औसतन 89 फीसदी स्वास्थ्यकर्मियों को टीके की पहली खुराक लग चुकी है।

• डॉक्टर वीके पॉल ने कहा कि छत्तीसगढ़ में 99 फीसदी, राजस्थान में 95 फीसदी और मध्य प्रदेश में 96 फीसदी स्वास्थ्यकर्मी कोरोना टीके की पहले खुराक ले चुके हैं।
• इस मामले में दिल्ली काफी पीछे हैं
• दिल्ली महज 78 फीसदी ही हेल्थकेयर वर्कर्स की कोरोना टीका लगवा पाए हैं।
• ये संख्या राष्ट्रीय औसत से 11 फीसदी कम है, जिसे 95 फीसदी से ऊपर ले जाना चाहिए।
• उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़ और गुजरात जहां कोविड के मामले काफी ज्यादा है, यहां पिछले 1 सप्ताह में सक्रिय मामलों में कमी आई है।
• तमिलनाडु में पिछले 1 सप्ताह में सक्रिय मामलों में बढ़ोतरी हुई है।
• उन्होंने कहा कि देश में सक्रिय मामलों में कमी देखी जा रही है।
• 3 मई को रिकवरी रेट 81.3% थी जिसके बाद रिकवरी में सुधार हुआ है।
• अब रिकवरी रेट 83.83% है। 75% मामले 10 राज्यों से आ रहे हैं और कुल सक्रिय मामलों का 80% सिर्फ 12 राज्यों में है।